
Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में शिक्षा के मंदिर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. 12वीं की परीक्षा देने आई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई. घटना के बाद स्कूल में हंगामा हो गया और काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. लोगों के आक्रोश को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल एक्शन लिया और आरोपी शिक्षक को एपीओ कर जांच के आदेश दे दिए. वहीं, पुलिस का कहना है कि एक छात्रा ने रिपोर्ट दी थी जिस पर पांच अन्य छात्रों के हस्ताक्षर थे. शिक्षक और परिजन को बैठाकर बात की गई, दोनों के बीच समझौता हो गया.
परीक्षक की छात्राओं से अश्लील हरकत
घटना कोटड़ी उपखंड के वीरधोल गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है, जहां पर 12वीं बोर्ड की परीक्षा दे रही पांच छात्रों के साथ परीक्षक शिक्षक ने अश्लील हरकतें की. छात्राओं से जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और एकत्र होकर स्कूल पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक, एक कक्ष में परीक्षा दे रही छात्रा के साथ कक्षा के वरिष्ठ शिक्षक प्रहलाद मीणा ने छात्रा से छेड़छाड़ व बैड टच किया.
उस समय छात्रा कुछ नहीं बोली और परीक्षा देने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ईश्वरलाल को आपबीती बताई. इस पर विद्यालय की महिला शिक्षिका के साथ छात्रा व साथ में परीक्षा दे रही अन्य छात्राओं से बातचीत की और उनके परिजनों को बुलाया. इधर रासेड विद्यालय में पीड़ित छात्राओं के परिजन पहुंचे और प्रिंसिपल ईश्वर लाल से बातचीत करने के बाद छात्राओं ने लिखित में शिकायत रिपोर्ट दी.
शिक्षक प्रहलाद मीणा को किया एपीओ
सूचन मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक प्रहलाद मीणा को एपीओ कर दिया और उसके खिलाफ जांच कमेटी गठित कर दी. कोटली थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा का कहना है कि एक छात्रा ने रिपोर्ट दी थी जिस पर पांच अन्य छात्राओं के हस्ताक्षर थे.
शिक्षक प्रहलाद मीणा को थाने पर लाया गया था और छात्राओं के परिजन भी पहुंच गए थे. दोनों के बीच समझौता हो गया. शिक्षक ने बताया कि उसने बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूल में फ्लाइंग आने पर छात्रा पीछे मुड़कर देख रही थी. इस पर गर्दन पर हाथ लगाकर कहा कि आगे देख फ्लाइंग आ गई है. बस और उसने कुछ नहीं किया. शिक्षक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया.
यह भी पढ़ें- जयपुर: होटल का कमरा नंबर 104, बच्चे के गंदे कपड़े का बहाना... प्रेग्नेंट महिला के साथ कॉन्स्टेबल के रेप कांड की कहानी