जिले के सदर थाना इलाके में गत दिनों गला रेत सीमा बंजारा की निमर्म हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में बंजारा समाज के लोग पटेल नगर से कलेक्ट्रेट रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देते हुए आक्रोशित भीड़ को पटेल नगर में ही रोक दिया. फिलहाल, पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी शोएब सिलावट को गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस के मुताबिक़ आरोपी शोएब मजदूरी का काम करने वाली सीमा को बाइक पर बैठाकर वारदात वाले मकान में लाया था, जहां दोनों ने शराब पी और उसके बाद आरोपी शोएब ने सीमा के पहने हुए नक़ली गहनों को असली समझकर गला रेत कर मृतका की हत्या कर फरार हो गया था.
पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था. अब इस मामले में बंजारा समाज के लोग हिंदू संगठनों के समर्थन के चलते आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आक्रोशित बंजारा समाज मृतका के परिवार को 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
रविवार को बडी़ संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर बंजारा समाज प्रदर्शन के लिए पहुंचा, लेकिन सूचना पर प्रताप नगर थाना प्रभारी महावीर मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को आचार संहिता का हवाला देते हुए प्रदर्शन करने से रोक दिया. फिलहाल पटेल नगर में धरना प्रदर्शन जारी है कुछ जनप्रतिनिधि भी वहा पहुंचे हैं और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार बंजारा समाज के लोक द्वारा समझाईश जारी है.
ये भी पढ़ें-टॉफी दिलाने के बहाने पड़ोसी ने मासूम बच्ची के साथ की छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज