विज्ञापन

Rajasthan: बारिश में उड़ा विकास का झूठ, भीलवाड़ा में 'जुगाड़' से जली 12 साल के बच्चे की चिता, प्रशासन मौन

मालासेरी में मासूम हंसराज का टायर-चद्दर से अंतिम संस्कार सिर्फ एक दिल दहला देने वाली घटना नहीं, बल्कि यह व्यवस्था की संवेदनहीनता का आईना है.

Rajasthan: बारिश में उड़ा विकास का झूठ, भीलवाड़ा में 'जुगाड़' से जली 12 साल के बच्चे की चिता, प्रशासन मौन
भीलवाड़ा के आसींद में 12 साल के बच्चे का टायर-चद्दर के सहारे हुआ अंतिम संस्कार

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद से शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां भारी बारिश के बीच एक 12 साल के मासूम का अंतिम संस्कार टायर और लोहे की चद्दरों के सहारे करना पड़ा. ये घटना मालासेरी गांव की है, जो कि भगवान देवनारायण के प्राकट्य स्थल के रूप में जाना जाता है. शनिवार शाम को हंसराज प्रजापत नाम के बच्चे की मौत के बाद जब उसके अंतिम संस्कार की बारी आई, तो गांव में श्मशान घाट की बदहाली ने परिवार और ग्रामीणों को मजबूर कर दिया कि वो जुगाड़ से चिता जलाएं.

तीन घंटे तक बारिश में भीगे परिजन

बारिश के कारण चिता तक जलाना मुश्किल हो गया, तब ग्रामीणों ने टायर और लोहे की चद्दरों का सहारा लेकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की. तीन घंटे तक परिजन बारिश में जूझते रहे, लेकिन प्रशासन का कोई नामोनिशान नहीं था. यह घटना सिर्फ एक बच्चे के अंतिम संस्कार की कहानी नहीं है, बल्कि ये ग्राम पंचायत और आसींद प्रशासन की नाकामी की खुली किताब है. श्मशान घाट जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव बताता है कि विकास के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं.

आसींद प्रशासन पर उठने लगे सवाल

  1. मालासेरी जैसे धार्मिक स्थल पर बुनियादी सुविधाएं क्यों नहीं?
  2. क्या पंचायत समिति को नहीं मालूम श्मशान की स्थिति?
  3. क्या हर बार ऐसे ही जुगाड़ से अंतिम संस्कार होंगे?

यह खबर सिर्फ भीलवाड़ा या आसींद तक सीमित नहीं है. देश के हजारों गांवों में आज भी श्मशान जैसी जरूरी सुविधाएं नहीं हैं. इस दर्दनाक घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है – क्या विकास का मतलब सिर्फ शहरी चमक-धमक है?

'अधिकारियों के पास अटकी है फाइल'

मालासेरी गांव पंचायत की सरपंच ममता देवी से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने NDTV राजस्थान से कहा, 'श्मशान घाट पर टीन शेड के लिए प्रस्ताव बनाकर विकास अधिकारी पंचायत समिति (आसींद) को भेज रखा है. अभी तक प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हुआ है. विकास अधिकारी के यहां वो अटकर हुआ है.'

ये खबर भी पढ़ें:- झालावाड़ हादसे के अगले ही दिन दिलावर के स्वागत पर विवाद, मंत्री की सफाई- मैंने कभी नहीं पहनी माला

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close