भृंगराज: बालों को बनाए काला और घना, जानें घर पर कैसे बनाएं इसका खास तेल

भृंगराज को केशराज भी कहा जाता है. यह बालों को घना, काला और चमकदार बनाता है. यह लिवर और दिमाग के लिए भी लाभकारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भृंगराज.

Health News: आयुर्वेद में भृंगराज को ‘केशराज' यानी बालों का राजा कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम एक्लिप्टा अल्बा है और इसे घमरा या भांगड़ा भी कहते हैं. यह भारत, चीन, थाईलैंड और ब्राजील के दलदली इलाकों में आसानी से उगता है. इसके पत्ते, फूल, तना और जड़ सभी औषधीय गुणों से भरपूर हैं. यह न केवल बालों को काला और घना बनाता है, बल्कि दिमाग को तेज करने और लिवर को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है.

बालों के लिए चमत्कारी फायदे

भृंगराज बालों की जड़ों को मजबूत करता है और समय से पहले सफेद होने की समस्या को कम करता है. चरक संहिता में इसे पित्त को संतुलित करने और खून को साफ करने वाला बताया गया है. सुश्रुत संहिता में इसे बालों की सफेदी रोकने की अग्रणी औषधि माना गया है. यह बालों को चमकदार और घना बनाने के साथ स्कैल्प को पोषण देता है. 

घर पर बनाएं भृंगराज तेल

भृंगराज का तेल घर पर बनाना आसान है. इसके लिए भृंगराज के पत्ते, मीठा नीम, बारीक कटा प्याज, मेथी दाना और नीम लें. इन्हें सरसों के तेल में धीमी आंच पर पकाएं. जब सामग्री का अर्क तेल में मिल जाए, तब ठंडा करके छान लें और बोतल में स्टोर करें. अगर तेल की तासीर गर्म लगे, तो इसमें कपूर मिलाएं. संवेदनशील स्कैल्प वालों के लिए नारियल या तिल का तेल बेहतर विकल्प है. 

सावधानी और सलाह

भृंगराज आसानी से मिल जाता है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले इसकी सही पहचान जरूरी है. आयुर्वेदिक स्टोर से भी इसे खरीदा जा सकता है. तेल लगाने से पहले किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह लें, खासकर अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- नागौर: RGHS स्कीम में धांधली, ड्रग विभाग ने की सख्त कार्रवाई; 6 मेडिकल दुकानों पर गिरी गाज