
Big Action Against Mining Mafia: भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर बुधवार को अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन देखने को मिला है. अरावली ऑपरेशन के तहत आईजी विजिलेंस की टीम ने जिले के बयाना थाना क्षेत्र में अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 30 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया र दो दर्जन से अधिक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर जिले में अरावली ऑपरेशन शुरू किया गया. बुधवार को आईजी विजिलेंस की टीम ने बयाना थाना क्षेत्र में सुबह 3 से 5 बजे के बीच कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की. पुलिस अब हिरासत में लिए गए चालकों से पूछताछ कर रही है. वहीं, स्थानीय पुलिस थाने की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

गौरतलब है आईजी राहुल प्रकाश ने भरतपुर रेंज का पदभार ग्रहण करते समय तस्कर और अवैध खनन माफिया को पहले ही हिदायत देते हुए कहा था कि या तो यह कार्य करना छोड़ दे वरना भरतपुर रेंज पुलिस तुम्हें नहीं छोड़ेगी. आईजी भरतपुर रेंज ने अभी कुछ दिनों पहले आईजी राहुल प्रकाश ने गौ तस्करों के खिलाफ नंदी प्रहार शुरू किया था.