Rajasthan Youth Congress: राजस्थान यूथ कांग्रेस के संगठन में बड़े बदलाव करने की तैयारी नजर आ रही है. इसको लेकर निष्क्रिय पदाधिकारी से जवाब मांगा गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान जिन पदाधिकारी ने पार्टी विरोधी काम किया था, उन सभी से जवाब मांगा गया है. साथ ही संगठन के कामकाज की अनदेखी करने वाले प्रदेश प्रभारी सहित अन्य नेताओं से 17 जुलाई तक जवाब मांगा है. 17 जुलाई को राजस्थान यूथ कांग्रेस की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है. जिसमें पार्टी विरोधी कामकाज में लिप्त रहने वाले पदाधिकारियों से जवाब लेते हुए संगठन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. इस संबंध में राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया का एक पत्र सामने आया है.
200 विधानसभा अध्यक्ष, 8 महासचिव, 70 सचिव होल्ड
दरअसल प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा अध्यक्ष समेत 8 निष्क्रिय प्रदेश महासचिव और 70 प्रदेश सचिवों को होल्ड किया गया है और इन सभी से 17 जुलाई तक जवाब मांगा गया है.
राजस्थान युवा कॉंग्रेस के सभी 200 विधानसभाध्यक्ष , निष्क्रिय 8 प्रदेश महासचिव और 70 प्रदेश सचिवों को होल्ड किया जाता है।
— Abhimanyu Poonia (@AbhimanyuP00NIA) July 11, 2024
सभी पदाधिकारीयों को निष्कासन की कार्यवाही से पूर्व 17 जुलाई को जयपुर कॉंग्रेस भवन में अपनी रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत होना है। @Rajasthan_PYC pic.twitter.com/z8oITOZo6t
17 जुलाई को बुलाई गई बड़ी बैठक
17 जुलाई को होने वाली बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि आगे भी युवाओं के हितों के लिए संगठन मजबूती से आवाज उठा सके.
नीट पेपर लीक के प्रदर्शन से कई पदाधिकारी थे गायब
बताया जा रहा है कि प्रदेश में बीते दिनों नीट पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया था, जिसमें कई पदाधिकारी प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए थे. साथ ही यूथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त मिले हैं. इससे पहले दिल्ली में भी यूथ कांग्रेस की ओर से नीट पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन किया था, जहां कई पदाधिकारी अनुपस्थित थे. ऐसे में प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद के निर्देश पर यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने एक्शन लिया है.
यह भी पढ़ें -