विज्ञापन
Story ProgressBack

कंज्यूमर फोरम का बड़ा फैसला, क्लेम के लिए बीमा कंपनी का सर्वे अंतिम आधार नहीं, इंश्योरेंस कंपनी पर 2 लाख का जुर्माना

बुरे समय में आर्थिक मदद के लिए लोग अपनी गाढ़ी कमाई का एक हिस्सा बीमा कंपनी को देकर इंश्योरेंस कराते हैं. लेकिन कई बार बीमा कंपनियां अलग-अलग कारण बताकर लोगों को उचित लाभ नहीं देती. ऐसे ही एक मामले में कंज्यूमर फोरम ने बड़ा फैसला सुनाया है.

Read Time: 5 min
कंज्यूमर फोरम का बड़ा फैसला, क्लेम के लिए बीमा कंपनी का सर्वे अंतिम आधार नहीं, इंश्योरेंस कंपनी पर 2 लाख का जुर्माना
प्रतीकात्मक तस्वीर.

आज के समय में इंसान अपने बुरे वक्त के इंश्योरेंस जरूर करवाता है. ताकि कल जब उसके साथ कुछ बुरा हो तो उसे एक बड़ी आर्थिक मदद मिले. इसके लिए सरकारी, प्राइवेट कई बीमा कंपनियां भी है. बीमा का करोड़ों का कोराबार है. लेकिन कई बार बीमा करवाने और इंश्योरेंस के लिए मोटा पैसा चुकाने के बाद भी लोग कुछ को ठगा हुआ महसूस करते हैं. क्योंकि बीमा कंपनियां बीमा लेते समय उन्हें जितने के क्लेम का वादा करती है उतना देती नहीं है. ऐसे मामलों में लोग मायूस होकर जो मिला उसी से संतोष कर बैठ जाते हैं. लेकिन जागरूक लोग अपने हक का पैसा वसूल ही लेते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर जिले से सामने आया है. जहां बीमा कंपनी की मनमानी को खारिज करते हुए कंज्यूमर फोरम ने बड़ा फैसला सुनाया है. 

दरअसल राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की जोधपुर पीठ ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में बीमा कंपनी द्वारा भुगतान के लिए अपने सर्वे का आधार मानने को सही नहीं ठहराया हैं. निर्णय में आयोग ने कहा है कि सर्वे ​रिपोर्ट अंतिम नहीं है. जोधपुर के एक मामले में आयोग ने बीमा कंपनी द्वारा अंतिम भुगतान सर्वे के आधार पर करने को सही नहीं मानते हुए इसके विरुद्ध दायर परिवार को स्वीकार करते हुए आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र कच्छवाह और न्यायिक सदस्य निर्मल सिंह मेडतवाल ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगााया और सर्वे रिपोर्ट के इतर पीडित की बकाया राशि मय ब्याज सहित देने के आदेश जारी किए हैं.

2009 में दुकान में लगी थी भीषण आग, बीमा कंपनी ने कम दिया था क्लेम

दरअसल जयेश धूत नामक एक शख्स ने परिवाद दायर कर कहा कि उनकी बीमित फर्म धूत ऑटो में 9 दिसंबर 2009 को भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का स्टॉक जल कर राख हो गया लेकिन बीमा कंपनी ने 74 लाख 18 हजार 575 रुपए के नुकसान के एवज में फरवरी 2012 में महज 48 लाख 19 हजार 69 रुपए का ही भुगतान किया. परिवादी की ओर से बहस करते हुए अधिवक्ता अनिल भंडारी ने कहा कि दो साल तक बीमा कंपनी उनके दावे पर कुंडली मार कर बैठ गई. और विषम आर्थिक परिस्थिति से मजबूर होकर परिवादी ने आधे अधूरे भुगतान पर जो सहमति दी थी, वह स्वैच्छिक सहमति नहीं मानी जा सकती. परिवादी अपनी बकाया राशि प्राप्त करने का हकदार है.

सर्वे रिपोर्ट में गलत किया था आंकलन

उन्होंने कहा कि नुकसान के समय बीमित फर्म में 81 लाख 14 हजार 622 रुपए का स्टॉक होने के बावजूद सर्वेयर ने बिना कोई ठोस आधार के 52 लाख 53 हजार 198 रुपए का जो स्टॉक माना है, वह बेतुका है. सो परिवादी बकाया दावा राशि प्राप्त करने का हकदार है. बीमा कंपनी की ओर से कहा गया कि पूर्ण एवं अंतिम भुगतान के बाद दावेदार बकाया राशि प्राप्त करने का अपना हक त्याग कर चुका है तथा सर्वेयर एक स्वतंत्र व्यक्ति है, जिसकी सर्वे रपट में किए गए नुकसान आकलन को चुनौती नहीं दी जा सकती है सो परिवाद खारिज की जाए.

दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फोरम ने लगाया जुर्माना

दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद राज्य उपभोक्ता आयोग ने बीमा कंपनी पर दो लाख रुपए हरजाना लगाते हुए परिवाद मंजूर कर कहा कि परिवादी ने नुकसान के समय अपने स्टॉक को ऑडिट रिपोर्ट और खरीद तथा बिक्री बिल से पुख्ता साबित किया है, लेकिन सर्वेयर ने दो साल के औसत आधार पर जो स्टॉक राशि मानी है,उसका कोई भी औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि सर्वे रपट प्राप्त हो जाने के बाद भी बीमा कंपनी ने दावे का एक साल तक निपटान नहीं किया सो बीमाधारक ने दो साल बाद आधे अधूरे भुगतान पर जो सहमति दी है,वह मजबूरी और दबाव में होने से बकाया दावा राशि प्राप्त करने से उसे वंचित नहीं किया जा सकता है.

सर्वे रिपोर्ट अंतिम नहीं है

आयोग ने अपने​ निर्णय में लिखा है कि सर्वे रिपोर्ट अंतिम शब्द नहीं है और गलत दावा आकलन को सही नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने 74 लाख 18 हजार 575 रुपए नुकसान मानते हुए सर्वेयर के 48 लाख 19 हजार 69 रुपए के आकलन को रद्द करते हुए बीमा कंपनी को निर्देश दिए कि दो माह में परिवादी को  बकाया दावा राशि 25 लाख 99 हजार 506 रुपए मय 1 नवंबर  2012 से 9 फीसदी ब्याज अदा करें और इस अवधि में भुगतान नहीं किए जाने पर ब्याज दर 12 फीसदी से भुगतान करें और साथ ही पूर्व में अदा की गई दावा राशि 48 लाख 19 हजार 69 रुपए पर तेरह माह का 9 फीसदी ब्याज भी अदा करें.

यह भी पढ़ें - Amazon से ऑर्डर किया iPhone 15, मिला नकली फोन, शिकायत पर कंपनी ने जो किया, वो बहुत गलत है
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close