विज्ञापन

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब बॉर्डर इलाकों में नहीं घुस पाएंगे पाकिस्तानी नेटवर्क के सिग्नल

अब तक बॉर्डर से करीब 5 किलोमीटर पहले तक ही मोबाइल टावर लगाए जाते थे, लेकिन अब यह दूरी घटाकर 100 मीटर कर दी गई है.

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब बॉर्डर इलाकों में नहीं घुस पाएंगे पाकिस्तानी नेटवर्क के सिग्नल
अब बॉर्डर से 100 मीटर पहले तक लग सकेंगे मोबाइल टावर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: भारत-पाक सीमा से सटे राजस्थान के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब सीमा से केवल 100 मीटर पहले तक भारतीय मोबाइल सिग्नल पहुंचेंगे. इस योजना के तहत BSNL ने 140 मोबाइल टावर लगाने और करीब 1000 किलोमीटर तक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम शुरू कर दिया है. इससे न केवल सीमावर्ती गांवों और ढाणियों में रहने वाले लोगों को बेहतर नेटवर्क सुविधा मिलेगी, बल्कि सीमा पर तैनात BSF जवानों के लिए भी कम्युनिकेशन सिस्टम मजबूत हो जाएगा.

ड्राइव टेस्ट और सर्वे के बाद फैसला

पहले सीमा के कई क्षेत्रों में अब तक पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क के सिग्नल आ जाते थे, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंता बनी रहती थी. लेकिन अब नए टावरों और तकनीकी उपकरणों की मदद से इन सिग्नलों को पूरी तरह रोका जा सकेगा. इस योजना से पहले दूरसंचार विभाग और खुफिया एजेंसियों की टीम ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ मिलकर बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में ड्राइव टेस्ट और सर्वे किया था. इन रिपोर्ट्स के आधार पर अब बॉर्डर तक कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है.

बॉर्डर से 5 KM पहले तक ही लगते थे टावर

अब तक बॉर्डर से करीब 5 किलोमीटर पहले तक ही मोबाइल टावर लगाए जाते थे, लेकिन अब यह दूरी घटाकर 100 मीटर कर दी गई है. इससे ना सिर्फ सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि सीमा से सटे इलाकों में रहने वालों को भी डिजिटल इंडिया के तहत बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें:- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे को दुबई से गिरफ्तार करके जयपुर लाई राजस्थान AGTF

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close