विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2024

जोधपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3.80 करोड़ का अवैध डोडा पोस्त हुआ बरामद, ट्रक हुआ सीज

जोधपुर में 3.80 करोड़ का 22.61 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया. 02 माह में अबतक 4 बड़ी कार्रवाईयों में करीब 12 करोड़ से अधिक कीमत के अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त/अफीम के दूध की बरामदगी की जा चुकी है.

जोधपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3.80 करोड़ का अवैध डोडा पोस्त हुआ बरामद, ट्रक हुआ सीज
मादक पदार्थों के अवैध तस्करी के दौरान प्रयोग में लाया जा रहा ट्रक जब्त

Jodhpur Illegal Drug Trafficking News: राजस्थान में आए दिन मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने निकल कर आ रहा है. ऐसा ही एक बड़ा मामला जोधपुर से निकलकर आया है. जोधपुर कमिश्नरेट की विवेक विहार पुलिस ने एक बार फिर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी का पता लगाया है. मादक पदार्थ एक कंटेनर में लादा गया था. पिछले 2 माह में जिला पश्चिम की पुलिस ने 12 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद किया है.

शुक्रवार को पकड़ा गया मादक पदार्थ प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. कंटेनर में 120 कट्टे डोडा पोस्त लादा गया था. यह मादक पदार्थ मध्यप्रदेश वाया चितौडगढ़ से लाया गया और जोधपुर ग्रामीण में सप्लाई किया जाना था.

3 करोड़ से अधिक का अफीम बरामद

पुलिस आयुक्त  के निर्देशन में जिला जोधपुर पश्चिम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध आज बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान 22 क्विंटल 61.290 KG अवैध डोडा पोस्त और 08 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ 80 लाख रूपए है. अवैध डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त करीब 40 लाख की कीमत वाला वाहन ट्रक कटेंनर भी जब्त किया गया है. 

कंटेनर के आगे लिखा था जय जोगमाया

पश्चिम जिला डीसीपी के निर्देश के बाद एडीसीपी पश्चिम निशांत भारद्वाज, एसीपी बोरानाडा नरेन्द्र सिंह के द्वारा सालावास फाटक के पास अवैध मादक पदार्थ की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस की टीम सालावास रेलवे फाटक के पास पहुंची तब सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर जिसके आगे जय जोगमाया लिखा हुआ है. जो पाली से मोगड़ा घुमटी होते हुए सालावास की तरफ जाएगा.

नाकाबंदी के दौरान रूकवाया गया कंटेनर

डीसीपी वेस्ट ने राजेश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस की बनाई गई टीम ने जब मोगडा घुमटी से सालावास रोड पर नाकाबन्दी की. इस दौरान आरोपी को दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो अपना नाम बिरमाराम पुत्र भींयाराम विश्नोई निवासी रसीदा डांगियावास जो स्वयं को ट्रक कटेंनर का चालक होना बताया. जिसकी तलाशी लेने पर करोड़ों के मादक पदार्थ बरामद हुए.

अब तक चार बड़ी कार्रवाइयां 

इस वर्ष में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत अब तक चार बड़ी कार्रवाइयां की गई है. विवेक विहार थाना द्वारा नववर्ष के प्रारम्भ में 1 जनवरी को कुल 1510.940 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर 4 वाहन व 13 जनवरी को दूसरी बड़ी कार्रवाई कर कुल 1855.140 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर 1 ट्रक टेंकर जब्त किया गया था. 29 जनवरी को थाना बासनी द्वारा तीसरी बड़ी कार्रवाई कर कुल 22 क्विंटल 39.927 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर 1 ट्रक टैंकर को जब्त किया गया था.

शुक्रवार एक मार्च को चौथी बड़ी कार्रवाई कर कुल 22 क्विंटल 61.290 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त और 08 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद कर 01 ट्रक कटेंनर जब्त किया गया था. इस प्रकार इस वर्ष में विगत 02 माह में अब तक 4 बड़ी कार्रवाईयों में करीब 12 करोड़ से अधिक कीमत के अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त/अफीम के दूध की बरामदगी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- मॉक ड्रिलः राजस्थान के सबसे बड़े टनल में हादसे की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस, एंबुलेंस के पहुंचने में हुई देरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close