Kota NEET Student: पूरे देश में कोचिंग हब के रूप में जाना जाने वाला राजस्थान के कोटा में लाखों बच्चे पढ़ने आते हैं. यहां पूरे देश से छात्र NEET की तैयारी करने के लिए पहुंचते हैं. जबकि छात्रों को उनके पिता NEET की तैयारी करने के लिए महंगे कोचिंग सेंटर में दाखिला दिलवाते हैं. साथ ही उनके रहने के लिए हॉस्टल का इंतजाम करवाते हैं. लेकिन दूसरी ओर काटो में कोचिंग कर रहे कई छात्र ऐसे भी है जो गलत संगति में पड़ जाते हैं. कोटा में छात्रा के सुसाइड केस पहले से ही चर्चाओं में हैं. अब अपराध का मामला सामने आया है. जहां बिहार का छात्र एक कार चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया.
बताया जा रहा है कि छात्र कोटा में रहकर निजी कोचिंग सेंटर में NEET की तैयारी कर रहा था. लेकिन अब उसे पुलिस ने मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर एक चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया है.
छात्र पर शक होने के बाद हुआ खुलासा
कोटा के जवाहर नगर थाना पुलिस ने छात्र को कार चोरी के आरोप में बिहार के रोहतास का रहने वाला छात्र गिरफ्तार किया है. दरअसल कोटा के जवाहर नगर थाने में परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी कार चोरी हो गई है. इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जवाहर नगर थाना सीआई हरिनारायण शर्मा ने बताया महावीर नगर निवासी दीपक ने 9 अक्टूबर को थाने में शिकायत दी थी. जिसमें बताया कि सुबह 7 बजे उठा तो घर के बाहर खड़ी कार गायब मिली. परिवादी ने आशंका जताई थी उसी के हॉस्टल के कमरे में रहने वाला चंद्रप्रकाश जो बिहार का रहने वाला है. वो मेरी गाड़ी चोरी करके ले जा सकता है. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे.
वहीं पुलिस ने तकनीकी ने सतर्क होकर मामले की जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू हुई तो उसे एमपी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया. वहीं उसके पास से कार भी बरामद की गई. अब इस मामेल में बिहार के छात्र चंद्रप्रकाश से पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि मामले में कुछ खुलासा हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः 'अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या फिर राजस्थान', गृह विभाग की बैठक में CM भजनलाल ने दिए सख्त निर्देश