बीकानेर जिले में विद्युत डिस्कॉम के कर्मचारी को 1.45 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. लिखमीसर उत्तरादा में कार्यरत विनोद पूनियां ने किसान से भारी-भरकम राशि की डिमांड की थी. इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज (5 जनवरी) कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर कार्रवाई की और कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक, लिखमीसर उत्तरादा निवासी एक किसान के कृषि कुएं पर विभाग द्वारा बिजली चोरी से जुड़ी 3.54 लाख रुपए की वीसीआर (VCR) भरी गई थी. आरोपी कार्मिक विनोद पूनियां ने किसान से संपर्क किया और भारी-भरकम राशि को सेटलमेंट करवाने का वादा किया. शिकायत मिलने के बाद चूरू एसीबी के एडिशनल एसपी महावीर शर्मा ने कार्रवाई के निर्देश दिए. सीआई महेंद्र कुमार और उनकी टीम द्वारा सहायक अभियंता कार्यालय में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
3.54 लाख के बिल सेटलमेंट का दिया झांसा
इसके लिए आरोपी ने बड़ी ही चालाकी से रिश्वत लेने की योजना बनाई. आरोपी ने 3.54 लाख की VCR को 1.50 लाख में रफा-दफा करने का झांसा दिया. अंत में सौदा 1.45 लाख रुपए में तय हुआ. डील तय होने के बाद आरोपी ने किसान को विश्वास में लेने के लिए 1.15 लाख रुपए का विभाग से नोटिस भी जारी करवा दिया था. तय सौदे के अनुसार, आरोपी ने कुल 1.45 लाख रुपए मांगे, जिसमें से 1.15 लाख रुपए सरकारी खाते में जमा होने थे और शेष 30 हजार रुपए आरोपी रिश्वत के तौर पर ले रहा था.
एसीबी ने बिछाया जाल
इसके बाद किसान ने एसीबी को शिकायत की. ब्यूरो की टीम ने आरोपी को धर-दबोचने के लिए जाल बिछाया. जैसे ही आरोपी विनोद पूनियां ने 1.45 लाख रुपए की राशि ली, वहां पहले से मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया. एसीबी ने मौके से पूरी राशि बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और कार्यालय के अन्य दस्तावेजों की जांच जारी है.
यह भी पढ़ेंः सांड को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटा, युवक को कान पकड़कर पूरे गांव में घुमाया; 'मुर्गा' बनाकर दी सजा