
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों ने रणक्षेत्र में उतरना शुरू कर दिया है. विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी ने रविवार को विद्याधरनगर क्षेत्र के तारानगर में स्थित गणेश मंदिर से विधानसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया. दिया कुमारी ने मन्दिर में पूजा अर्चना की और भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लिया. मन्दिर प्रांगण में भारी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय से मिलकर उत्साहजनक समर्थन के लिए सभी का आभार प्रकट किया.
इसके उपरांत दिया कुमारी ने अंबाबाड़ी स्थित अंबा माताजी मंदिर, ढेहर के बालाजी मंदिर, अंबाबाड़ी स्थित सियाराम बाबा की बगीची, पापड़ के हनुमान जी एवं भूतेश्वर महादेव मंदिर जाकर दर्शन किया. उसके पश्चात उन्होंने विद्याधरनगर स्टेडियम में श्री राम कथा एवं त्रिपोलिया गेट पर अग्रसेन जयंती शोभायात्रा में आरती उतारी.
उद्यमियों के साथ बैठक में हुईं शामिल
दिया कुमारी रविवार को लघु उद्योग भारती जयपुर प्रान्त के उद्यमियों की बैठक में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती एक महत्वपूर्ण संगठन है एवं इस संगठन ने लघु उद्यमियों को एकसूत्र में पिरोकर उन्हें राष्ट्रीय विचारधारा और मूल्यों को संजोए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लघु उद्योग भारती जयपुर प्रान्त के पदाधिकारियों ने श्रीमती दिया कुमारी का स्वागत किया और विधानसभा चुनाव में सहयोग के लिए आश्वस्त किया.
बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री योगेश गौतम, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मित्तल, जाटावाली इकाई सचिव श्री सुशील काबरा, जयपुर प्रान्त महासचिव सुनीता शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री मुकेश पारीक, भवानी निकेतन के मंडल अध्यक्ष श्री मोहन अग्रवाल, सुमेर सिंह शेखावत, श्री पवन झालानी, हरिओम जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज गोयल एवं श्री चिरंजीलाल कुमावत सहित अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- जीत की हैट्रिक लगा चुके भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत राजवी टिकट काटे जाने से नाराज, मनाने की कोशिश जारी
अग्रसेन महाराज का किया आरती
दिया कुमारी ने श्री अग्रवाल सेवा समिति विद्याधर नगर के तत्वावधान में अग्रसेन सर्किल, सेक्टर 9 में तथा अग्रवाल समाज समिति के तत्वावधान में मुरलीपुरा क्षेत्र में हुए अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम में अग्रसेन महाराज जी की आरती एवं चरण वंदन की.
कार्यक्रम में आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री नथमल मित्तल जी, महासचिव श्री ब्रह्म प्रकाश आर्य जी, कोषाध्यक्ष श्री शशिकांत अग्रवाल जी, महिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता जी, सचिव सिम्मी खोवला जी, सेक्टर 8 से पार्षद सुमन गुप्ता जी, अध्यक्ष श्री अशोक जी पंसारी, उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार जी, महामंत्री श्री मखल लाल जी, मंडल अध्यक्ष मोहन जी अग्रवाल जी समेत अन्य लोग रहे.
इसे भी पढ़ें- राजवी के बयान से चढ़ा सियासी पारा, MP दीया कुमारी को बताया 'मुगलों के सामने घुटने टेकने वाला राज परिवार'