Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दूसरी लिस्ट पर मंथन का दौर जारी है. आज दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहे. शुक्रवार शाम भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भाजपा मुख्यालय में हुई. इस बैठक में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तसीगढ़ के उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की गई.
एक-दो दिनों जारी होगी भाजपा की दूसरी लिस्ट
बैठक में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ राजस्थान से चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, अरुण सिंह, राजेंद्र राठौड़, कुलदीप विश्नोई सहित अन्य मौजूद रहे. कहा जा रहा है कि राजस्थान में भाजपा की दूसरी लिस्ट एक-दो दिनों में जारी हो जाएगी.
बगावत के कारण पार्टी संभल कर चल रही है
बात राजस्थान के प्रत्याशियों की लिस्ट की करें तो यहां के लिए भाजपा ज्यादा सतर्क है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी में जिस तरह से बगावत के स्वर उठे थे, इससे पार्टी ज्यादा संभल कर चल रही है. भाजपा ने पहली लिस्ट में 41 नाम जारी किए थे. जिसमें 7 सांसद भी हैं. इन सांसदों के साथ-साथ पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों का करीब एक दर्जन सीटों पर विरोध हो रहा है. ऐसे में पार्टी दूसरी लिस्ट से पहले सभी संभावित स्थितियों पर मंथन कर रही है.
इससे पहले गुरुवार को राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के आवास पर कोर ग्रुप की बैठक हुई थी. तीन घंटे तक चली इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया सहित राजस्थान के कई बडे़ नेता मौजूद थे.
#WATCH | The meeting of the BJP Central Election Committee on Madhya Pradesh elections is underway at the party's headquarters in Delhi
— ANI (@ANI) October 20, 2023
In the meeting, PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, BJP President JP Nadda, Defence Minister Rajnath Singh along with CEC members and… pic.twitter.com/3QYth9oTqr
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बीच विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की दूसरी लिस्ट में करीब 80 से 90 नामों को शामिल किया जा सकता है. दूसरी लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद की जा रही है.
17 अक्टूबर को भी हुई थी बैठक
भाजपा की दूसरी लिस्ट को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई थी. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. मालूम हो कि कांग्रेस की लिस्ट भी अभी तक जारी नहीं हुई है. लेकिन एक-दो दिनों में दोनों पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें - क्या कमल का फूल सड़क बनाएगा? BJP के 'उम्मीदवार' पर अशोक गहलोत ने उठाए सवाल