
Rajasthan: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भाजपा हमला बोला है. अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया 'X' पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि इस हत्याकांड को भाजपा ने चुनावी मुद्दा बनाकर झूठ फैलाया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के खिलाफ माहौल बनाया, लेकिन अब तीन साल बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है.
चार घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया था
अशोक गहलोत ने याद दिलाया कि राजस्थान पुलिस ने महज 4 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, और दोनों का संबंध भाजपा से था. इसके बाद केंद्र सरकार के अधीन आने वाली NIA ने आनन-फानन में केस अपने हाथ में ले लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तब भी इस पर कोई ऐतराज नहीं जताया, लेकिन भाजपा ने पूरे राजस्थान में मुआवजे को लेकर झूठ फैलाया. यही वजह थी कि इस मामले को लेकर जनता में नाराजगी फैली और यह कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का एक बड़ा कारण बना.
आज केन्द्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जयपुर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व आपने राजस्थान में हर रैली में कन्हैयालाल केस का जिक्र किया और इसके नाम पर वोट मांगे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 17, 2025
इस केस में राजस्थान पुलिस ने सिर्फ चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर लिए। दोनों आरोपियों का संबंध भाजपा से था। इसके…
तीन साल बाद भी दोषियों को सजा नहीं मिल पाई
गहलोत ने कहा कि अब इस मामले को तीन साल हो चुके हैं, लेकिन न तो दोषियों को सजा मिल पाई है न ही अदालत में गवाहों के बयान पूरे हो पाए हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर स्थित NIA अदालत में नियमित जज तक नहीं हैं और NIA की जांच की गति अत्यंत धीमी है.
गहलोत ने अमित शाह से पूछा सवाल
गहलोत ने अमित शाह से सवाल पूछा कि आज जब आप जयपुर आ रहे हैं तो प्रदेश की जनता को बताइए कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय कब मिलेगा. क्या भाजपा का इस केस से सिर्फ राजनीतिक मकसद था या फिर वास्तव में न्याय दिलाने की कोई मंशा है. पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमित शाह जयपुर में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव' में भाग लेने पहुंचे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: "एसीपी साहब और मुख्यमंत्री जी सुन लें...", नरेश मीणा ने अब DSP को दी धमकी