Naresh Meena Slap Case: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में देवली उनरिया में मतदान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित कुमार को थप्पड़ मारा था. इस थप्पड़ कांड के बाद उपचुनाव की पूरी सियासत उलट पुलट हो गई है. इस घटना के बाद कुछ लोग नरेश मीणा के समर्थन में खड़े हैं तो कुछ लोग खिलाफ खड़े हैं. हाल ही में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा को समर्थन कर कहा था कि मैं नहीं मार पाया. लेकिन नरेश मीणा को दो-तीन थप्पड़ मारना चाहिए था. वहीं अब नरेश मीणा के समर्थन में बीजेपी नेता और पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने भी बयान दिया है.
नरेश मीणा के थप्पड़ कांड के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और जवाहर सिंह बेढम समरावता गांव पहुंचे थे. वहां गांव के लोगों से बातचीत की लेकिन उन्हें नाराजगी झेलनी पड़ी. वहीं किरोड़ी लाल मीणा ने बयान दिया था कि चाहे 10 लाख लोगों को भी खड़ा कर लें नरेश मीणा रिहा नहीं हो सकता. लेकिन ज्ञान देव आहूजा के बयान से अब फिर से सियासत गरम होने वाली है.
SDM के साथ गलत नहीं हुआ
बीजेपी नेता ज्ञान देव आहूजा ने कहा कि नरेश मीणा के थप्पड़ प्रकरण को मैं गलत नहीं मानता हूं. एसडीएम के साथ जो किया उन्होंने गलत नहीं किया होगा. उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी भी गलत होते हैं. नरेश मीणा ने किस वजह से यह देखने वाली बात है. आखिर ऐसा वहां क्या हुआ जिससे नरेश मीणा को इतना गुस्सा आया कि थप्पड़ मार पड़ा. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने जो बयान दिया वह सही है, क्योंकि मैं भी इस तरह की घटना से गुजर चुका हूं. मुझे याद है कि मेरे क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए सरकारी अधिकारी ने बूथ कैप्चर करवा दिया था. इसका विरोध करने पर मेरे साथ भी गलत व्यवहार किया गया था. इसलिए मैं इस पर ज्यादा नहीं कहना चाहता हूं. लेकिन नरेश मीणा ने जो किया होगा वह ठीक किया होगा.
Jaipur, Rajasthan: Regarding the Tonk incident where independent candidate Naresh Meena slapped an SDM, Former BJP MLA Gyan Dev Ahuja says, "I will not comment on his anger or reaction. However, what his supporters did is condemnable" pic.twitter.com/MyMJIqcDyN
— IANS (@ians_india) November 21, 2024
नरेश मीणा के समर्थकों ने गलत किया
नरेश मीणा का समर्थन करने वाले ज्ञान देव आहूजा ने कहा कि इस घटना के बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने गलत किया. समर्थकों ने जो पुलिस की गाड़ियों को जलाया है वह सही नहीं है. किसी भी तरह से राष्ट्रीय संपत्ति को छति पहुंचाना गलत है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
यह भी पढ़ेंः देवली-उनियारा में मतगणना में होगी सख्त निगरानी, थप्पड़ कांड के बवाल के बाद डीएम सौम्या झा ने की है कड़ी तैयारी