BJP Parivartan Yatra Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पहली परिवर्तन यात्रा का आज (2 सितंबर) आगाज हो गया. सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ के मौके पर राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह प्रदेश, अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत भाजपा के नेता मौजूद थे. परिवर्तन यात्रा को शुरू करने से पहले आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने राजस्थान की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
राजस्थान में गृह-लूट वाली सरकारः नड्डा
नड्डा ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए लोगों से आह्वान किया कि अगर वे राज्य में परिदृश्य बदलना चाहते हैं तो सरकार बदलें. उन्होंने अशोक गहलोत सरकार को घरों को लूटने वाली 'गृह-लूट' सरकार बताते हुए कहा कि सरकार ने विधायकों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे दी है और पैसा दिल्ली में पार्टी के 'आकाओं' की जेब भरने के लिए भेजा जाता है.
'राजस्थान के भ्रष्टाचार का पैसा दिल्ली के आकाओं के पास जाता है'
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार करके वे दिल्ली में अपने आकाओं की जेब भरने का काम करते हैं. उन्हें राजस्थान की शांति और खुशी की परवाह नहीं है, उनकी इच्छा भ्रष्टाचार करना, विधायकों को खुली छूट देना, खुली लूट का प्रावधान करना और यह सुनिश्चित करना है कि यह पैसा दिल्ली में बैठे आकाओं के पास जाए.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda राजस्थान में 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' का शुभारंभ करते हुए। https://t.co/UPIU1NPIhL
— BJP (@BJP4India) September 2, 2023
देश नहीं राहुल गांधी की रीलॉन्चिंग की चिंताः नड्डा
नड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस को देश की नहीं बल्कि राहुल गांधी की ‘रीलॉन्च' की चिंता है. इसी तरह उन्होंने अन्य पार्टियों के नेताओं का भी नाम लिया और कहा कि उन्हें सिर्फ अपना परिवार बचाने की चिंता है. नड्डा ने कहा,“वे कहते हैं कि मोदी को हटाओ क्योंकि वे अपने परिवारों के बारे में चिंतित हैं. हम कहते हैं कि मोदी को आगे बढ़ाओ और देश को आगे ले जाओ. उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आदित्य एल 1 मिशन के सफल प्रक्षेपण के लिए भी बधाई दी.
पहली परिवर्तन यात्रा में 47 विधानसभा सीट होंगे कवर
भाजपा की पहले दौर की परिवर्तन यात्रा करीब 1854 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 47 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। यात्रा भरतपुर व जयपुर संभाग सहित टोंक जिले की सभी विधानसभाओं में पहुंचेगी, जिसका समापन 19 सितंबर को जयपुर में बड़ी जनसभा के साथ होगा.18 दिन तक चलने वाली यात्रा में लगभग 68 सभाओं का आयोजन किया जाएगा.
चार परिवर्तन यात्रा से पूरे प्रदेश को कवर करेगी पार्टी
सितंबर महीने में भाजपा चार परिवर्तन यात्राएं निकाल रही है. ये यात्राएं पूर्व में सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर, पश्चिम में जैसलमेर के रामदेवरा मंदिर, उत्तर में हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी मंदिर और दक्षिण में डूंगरपुर बेणेश्वर धाम से निकाली जाएंगी.
यह भी पढ़ें - परिवर्तन यात्रा में वसुंधरा ने उठाया ERCP का मुद्दा, कहा- हमने की शुरुआत, गहलोत ने विवादित बना दिया