Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. इसमें राजस्थान की सीटों पर उतारे गए उम्मीदवारों का नाम भी शामिल है. भाजपा ने इस बार करौली-धौलपुर लोकसभा सीट (Karauli-Dholpur Lok Sabha constituency) से इंदु देवी जाटव (Indu Devi Jatav) को टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह कन्हैया लाल मीणा (Kanhaiya Lal Meena) को दौसा लोकसभा सीट (Dausa Lok Sabha constituency) से टिकट देकर बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की। pic.twitter.com/0atwcT4l4W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
कन्हैया लाल मीणा जयपुर जिले की बस्सी विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रहे हैं. कन्हैया ने पहला चुनाव 1990 में निर्दलीय लड़ा था. उसके बाद 1993 में हुए विधानसभा चुनाव में मीणा भाजपा में शामिल हो गए थे और दूसरी बार चुनाव जीते. वर्ष 1998 और 2003 के चुनावों में कन्हैया भाजपा से विधायक रहे. 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया. इस चुनाव में वो निर्दलीय चुनाव लड़े, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. अब भाजपा ने उन्हें दौसा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट से पहले किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा और भाजपा की वर्तमान सांसद जसकौर मीणा की बेटी को टिकट मिलने की चर्चाएं थीं. लेकिन बीजेपी ने तीसरा विकल्प चुनते हुए कन्हैया को टिकट थमा दिया.
LIVE TV