
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी रविवार देर शाम बांसवाड़ा में भाजपा जिला समन्वय समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बाद में मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि बेटी ना आईसीयू में सुरक्षित है, ना ही एंबुलेंस में सुरक्षित है और ना ही गांव में सुरक्षित है.
इसके साथ ही सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा. जोशी ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में दुष्कर्म के बहुत से मामले फर्जी दर्ज होते हैं और एक मंत्री तो प्रदेश को मर्दों का प्रदेश बताकर महिला अत्याचार से कन्नी काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि अत्याचार होने के बाद मुआवजा देकर मुंह बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. अपराधियों को प्रदेश में राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, इस वजह से अपराध ज्यादा बढ़ रहे हैं.
उन्होंने मानगढ़ धाम पर आयोजित होने वाली राहुल गांधी की सभा को लेकर भी कहा कि कांग्रेसी के किसी भी सभा में लोग नहीं आते हैं, वरन सत्ता का दुरुपयोग कर सरकारी कर्मचारियों, मनरेगा मजदूरों और आशा सहयोगिनी को जबरन बुलाकर भीड़ इकट्ठा की जाती है.
इस दौरान जोशी ने प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का दावा किया और कहा कि भाजपा भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस में बौखलाहट है और वह विश्व आदिवासी दिवस को राजनीति रूप देकर मानगढ़ धाम पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.