
Madan Rathore News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को लेकर BJP प्रदेशाध्यक्ष ने हमला बोला है. दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक उपचुनाव जीतकर ताल ठोक रही है, जबकि सच्चाई यह है कि हाल ही में हुए चार नगर पालिका उपचुनावों में से तीन बीजेपी ने जीते हैं.
धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है कांग्रेस
BJP प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि 80 में से 59 सीटें बीजेपी ने जीती हैं. कांग्रेस ने कोई गढ़ नहीं जीता. गहलोत साहब कहते हैं भजनलाल जी से मुकाबले में मजा नहीं आ रहा, लेकिन हम उन्हें चारों खाने चित कर दिखा देंगे. उन्होंने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि सात विधानसभा उपचुनावों में भी कांग्रेस एक सीट जीतकर जश्न मना रही थी. कांग्रेस बदनाम है, मार खा रही है और धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है.
नगर निगम चुनाव और कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर निशाना
वही नगर निगम चुनाव को लेकर राठौड़ ने कांग्रेस को लेकर व्यंग्य कसते हुए कहा कि वह मुंगेरीलाल के सपने देख रही . उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी अनुशासन में चलने वाली पार्टी है, जबकि कांग्रेस अंदरूनी झगड़ों से जूझ रही है.उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने अपने ही वरिष्ठ नेता राजेंद्र पारीक को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया. पारीक गंभीर व्यक्ति हैं और यह बात हमेशा उनके मन में चुभन रहेगी. जैसे गहलोत ने सचिन पायलट को निकम्मा कहा था.
EVM और मतपत्र को लेकर सवाल
मदन राठौड़ ने गहलोत पर लोकतंत्र में आस्था न होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गहलोत जी सदन में आते नहीं हैं.उन्हें जनादेश पर विश्वास नहीं है. कभी EVM पर आरोप लगाते हैं, तो कभी मतपत्र से चुनाव कराने की मांग करते हैं। जबकि तकनीक इतनी आगे बढ़ चुकी है कि आज मोबाइल से वोटिंग तक संभव है.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: खेल-खेल में 5 साल के बच्चे ने दबाया देसी कट्टे का ट्रिगर, जमीन पर धड़ाम से गिरते ही पलभर में हुई मौत