विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2023

भाजपा का धार्मिक कार्ड नहीं चला... CM गहलोत बोले- कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी

राजस्थान की 200 में से 199 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.  इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से विश्वास जताया कि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

भाजपा का धार्मिक कार्ड नहीं चला... CM गहलोत बोले- कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत.

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हुआ. अब नतीजों का इंतजार है. 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ राजस्थान के वोटों की गिनती होगी. प्रदेश की 199 सीटों पर 25 नवंबर को हुए 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ था. वोटिंग के बाद अब काउंटिंग का इंतजार है. इस बीच सभी दलों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से कहा कि राजस्थान में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी. 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को फिर विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद अब तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने प्रचार अभियान में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया और 'धर्म कार्ड' चलाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया.

सोमवार को जयपुर में सीएम गहलोत ने मीडिया से कहा, ‘‘उनके केंद्रीय नेताओं की भाषा तो दंगे भड़काने वाली थी लेकिन जनता ने उनकी परवाह नहीं की। जनता उनके भड़काने में नहीं आई.''

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ‘‘उनका धार्मिक कार्ड चला नहीं... जो उन्होंने चलाने का प्रयास किया जोर शोर से. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने क्या भाषा इस्तेमाल की? ऐसी भाषा को उचित नहीं कह सकते हैं क्योंकि लोगों को भड़काने वाली बातों से चुनाव में तनाव पैदा होता है.''

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ कोई 'सत्ता विरोधी' लहर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘जमकर वोटिंग हुई है ... मैं समझता हूं कि अंडरकरंट की तरह माहौल बना है राजस्थान में. जो खबरें आ रही हैं.... बाकी तो तीन तारीख को ही मालूम पड़ेगा कि क्या होता है.''

यह भी पढ़ें -  बीजेपी-कांग्रेस के गले की हड्डी बन सकते हैं बागी और छोटे दल? आंकड़ों से समझें पूरा गणित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close