विज्ञापन

Snake: हॉस्‍टल में स्‍टूडेंट्स खा रहे थे खाना, तभी आ गया ब्लैक कोबरा; खड़े हो गए रोंगटे  

Snake:  कोटा में राजस्‍थान टेक्‍न‍िकल यून‍िवर्सिटी पर‍िसर के आसपास झांड़‍ियां और जंगल हैं, ज‍िसकी वजह से जंगली जीव-जंतु अक्‍सर हॉस्‍टल में आ जाते हैं. 

Snake: हॉस्‍टल में स्‍टूडेंट्स खा रहे थे खाना, तभी आ गया ब्लैक कोबरा; खड़े हो गए रोंगटे  

Snake:  राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्थित एक हॉस्टल में क‍िंग कोबरा सांप आने से हड़कंप मच गया. हॉस्टल में करीब 350 स्टूडेंट रहते हैं. सोमवार (3 मार्च) रात को स्टूडेंट्स खाना खा रहे थे, इसी दौरान उन्हें ब्‍लैक कोबरा द‍िखा. ब्‍लैक कोबरा देखते ही छात्रों में अफरा-तफरी मच गई. सभी खाना छोड़कर खड़े हो गए, और शोर मचाने लगे. शोर सुनकर और छात्र कमरे से बाहर आ गए. 

स्‍नेक कैचर को बुलाया गया 

आनन-फानन में स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने कड़ी मशक्कत के बाद ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू किया. लाडपुरा के जंगल में रिलीज कर द‍िया. इसके बाद सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ ने राहत की सांस ली. यूनिवर्सिटी परिसर के आसपास झाड़ियां और जंगल होने के कारण कोबरा हॉस्टल तक पहुंच गया.

हॉस्‍टल में छात्र खाना खा रहे थे, उसी समय कोबरा द‍िखा.

छात्र हॉस्‍टल में खाना खा रहे थे, उसी समय कोबरा द‍िखा.

बहुत जहरीला होता है कोबरा  

सांप व‍िशेषज्ञों के मुताब‍िक,  कोबरा सांप दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एश‍िया में म‍िलता है. भारत के अलावा चीन, इंडोनेशिया और थाईलैंड सह‍ित कई देशों में कोबरा की कई प्रजात‍ियां हैं. ये जंगलों के अलावा कभी-कभी घरों में भी घुस आते हैं. बहुत ही जहरीले होते हैं.  इस सांप का व‍िष न्‍यूरोटॉक्‍स‍िक होता है, जो तंत्र‍िका को प्रभाव‍ित करता है. समय से इलाज नहीं म‍िलने पर व्‍यक्‍त‍ि की मौत भी हो जाती है.

मादा कोबरा ज्‍यादा एग्रेस‍िव होती है 

नर कोबरा की लंबाई 4 से साढ़े 5 फ‍िट और मादा कोबरा की लंबाई ढाई से 3 फ‍िट तक होती है. मादा कोबरा नर कोबरा के मुकाबले ज्‍यादा एग्रेस‍िव होती है, और लोगों को जल्‍दी काटती है. कोबरा अमतौर पर यह 4 से पांच बार बाइट करता है. इसके दांत अध‍िक बड़े होते हैं, इसकी वजह से व‍िष ज्‍यादा छोड़ते हैं. काटने के 30 म‍िनट बाद ही लक्षण द‍िखाई देने लगते हैं. काटने वाली जगह सूज जाती है. पल्‍स रेट में उतार-चढ़ाव आने लगता है, और नर्वस स‍िस्‍टम पर अटैक करता है.

यह भी पढ़ें: ब‍िजयनगर में चला बुलडोजर, भारी पुल‍िस बल तैनात; कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के बयान का दिखा असर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close