Blood Donation Camp Dungarpur Medical College: आज संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि है. भारतरत्न भीमराव अंबेडकर बाबासाहब अंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी. आज का दिन ‘महापरिनिर्वाण दिवस' (B. R. Ambedkar Death Anniversary) के रूप में मनाया जाता है.
डॉक्टर ने रक्दान के महत्व को समझाया
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमेशा ही पीड़ित और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम किया है. हम सभी को उन्हीं से सीख लेते हुए समाज के विकास के कामों में भागीदारी करनी चाहिए. इसके लिए सभी लोगों को एक साथ आना होगा. डॉ महेंद्र परमार ने बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने की सीख दी. शिविर के दौरान 30 यूनिट रक्तदान किया गया.
इस अवसर पर सीनियर फिजिशियन डॉ कांतिलाल मेघवाल, डॉ दिनेश खराड़ी, डॉ प्रवीण बैरवा, डॉ गौरव यादव, डॉ राजेश सरैया, डॉ जगदीश सालवी, डॉ कुलदीप व्यास, डॉ द्विज पंड्या समेत नर्सिंग कर्मियों की मोजुदगी में रक्तदान हुआ. नर्सिंग कर्मियों, स्टूडेंट और लोगो की ओर से रक्तदान कर हुए इसके महत्व बताया.
यह भी पढ़ें- भारत में हर दिन औसतन 78 और हर घंटे 3 से अधिक महिलाओं की हत्या, NCRB डेटा 2022 में हुआ खुलासा