
Body of youth found swept away in river: उदयपुर में 23 दिन पहले तेज बहाव में बह गया युवक रवि का शव सोमवार (29 सितंबर) को मिला. भारी बारिश के चलते 6 सितंबर को हादसा हुआ. उस दौरान, रवि और उसका दोस्त आयड़ नदी के तेज बहाव में फंस गए थे. हालांकि उसके दोस्त को काफी मश्ककत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन रवि का पता नहीं चल पाया था. रवि को ढूंढने के लिए लगातार 10 दिन तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा. इस दौरान सिविल डिफेंस की टीम रेस्क्यू में जुटी रही थी. काफी दिन तक कोशिशों के बाद भी उसका शव नहीं मिला.
तीन दिन से जारी था सर्च ऑपरेशन
रवि के पिता ने फिर से सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक दीपेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन दिया. राठौड़ ने पिछले तीन दिन सर्च ऑपरेशन करवाया. रवि का शव घटनास्थल से करीब 8 किलोमीटर दूर कानपुर खेड़ा पुलिया के पास मिला. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कानपुर व खेड़ा के स्थानीय निवासी, वाल्मीकि समाज और गोताखोर छोटू भाई ने रवि को ढूंढने में मेहनत की.
जान बचाने के लिए 7 घंटे तक चट्टान पर बैठा रहा था दूसरा दोस्त
वहीं, 29 सितंबर के दिन रवि का दोस्त 7 घंटे तक फंसा रहा और काफी मशक्कत के बाद सेना की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आर्मी के ड्रोन से मोटी रस्सी युवक तक पहुंचाई गई. इसके बाद लाइफ जैकेट और ट्यूब के सहारे युवक को रस्सी से खींच कर बाहर निकाला जा सका.
यह भी पढ़ेंः 19 साल पुराने डांगियावास हत्या काण्ड के सभी आरोपी बरी, SC ने कहा- पुलिस सबूत नहीं जुटा पाई
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.