Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है, जिसके चलते आज (24 अप्रैल) शाम 6 बजे के बाद चुनावी प्रचार थम जाएगा. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के बीच आज तीनों ही प्रतिद्वंदियों ने प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोकेंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज जैसलमेर (Jaisalmer) में बॉलीवुड अभिनेत्री व भाजपा की सांसद प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक दिवसीय जैसलमेर दौरे पर आ रही है.
10 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे कंगना रनौत
लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत बुधवार को जैसलमेर में रोड शो करेंगी. सुबह जोधपुर से हवाई मार्ग से 10.05 बजे जैसलमेर पहुंचेगी. इसके बाद सुबह 10.20 बजे हनुमान चौराहा से गड़ीसर चौराहा तक रोड शो में भाग लेंगी. जैसलमेर से कंगना 11.20 बजे वायुयान से रवाना होकर 12 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. जहां दोपहर 12.20 बजे विवेकानंद सर्किल से गांधी चौक तक रोड शो में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को मतदान की अपील करने के बाद बाड़मेर से रवाना होगी.
इस मार्ग से गुजरेगा कंगाना का रोड शो
जैसलमेर में कंगना का रोड शो हनुमान सर्किल से शुरु होकर गांधी चौक, विधायक पाटा, भाटिया मार्केट, सदर बाजार, गोपा चौक पहुंचेगा, जहां भाजपा समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत होगा. तत्पश्चात आसनी रोड से गुलस्तला रोड होते हुए गडीसर सर्किल पर रोड शो का समापन होगा. सबसे पहले कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सभा की. इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने भारी भीड़ के साथ रोड शो करके सबके चौंकाया. अब भाजपा स्टार प्रचारक कंगना रनौत को बुलाकर समर्थन जुटाने में लगी हैं.
यहां 'द ग्रेट खली' ने भी की थी सभा
दरअसल, देश की दूसरी सबसे बड़ी सांसद सीट बाड़मेर जैसलमेर अब भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है. यही कारण है कि इस सीट पर सीएम भजनलाल लगातार दौरे कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी इस सीट पर बीती 12 तारीख को बाड़मेर में सभा कर चुके हैं. वहीं दिलीप सिंह राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' भी इस सीट पर सभाएं कर रहे हैं. वहीं आज कंगना भी अंतिम दौरे के प्रचार में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट बटोरने का काम करेंगी. कंगना रनौत के रोड शो को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी ने बयान देते हुए कहा था कि कई लोग घूम रहे हैं, और वो घूमर खेलने जाएं, यहां कुछ भी नहीं है. वो जमाने गए जब आप सेलिब्रिटी को बुलाते थे. अब लोग आपका काम देखते हैं. आप अपने काम गिनाओ काम बताओ.माना जा रहा है कि कंगना आज इस ब्यान का जवाब भी दे सकती हैं.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में आज शाम 6 बजे से थम जाएगा प्रचार, अगले 48 घंटे लागू रहेंगी ये पाबंदियां