
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल प्रशासन को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला. खबर मिलते ही प्रशासन और अभिभावकों के बीच दहशत का माहौल बन गया. धमकी की गंभीरता को देखते हुए, स्कूल प्रशासन ने बिना देरी किए सभी क्लासेज के बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर बिल्डिंग खाली करा दी.
क्या हुआ स्कूल में?
सूत्रों के मुताबिक, बच्चों को स्कूल परिसर से बाहर लाने के बाद, अभिभावकों को भी इसकी सूचना दी गई ताकि वे अपने बच्चों को सुरक्षित घर ले जा सकें. वहीं, सूचना मिलते ही जयपुर पुलिस के आला अधिकारी, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे स्कूल परिसर को घेरे में ले लिया गया. इस वक्त स्कूल बिल्डिंग में सर्च ऑपरेशन जारी है.
कौन है धमकी देने वाला?
धमकी भरे ईमेल के बाद, जयपुर पुलिस अब दोहरी चुनौती का सामना कर रही है. पहला, यह सुनिश्चित करना कि स्कूल परिसर पूरी तरह सुरक्षित है. और दूसरा, यह पता लगाना कि यह धमकी किसने दी और इसके पीछे क्या मंशा थी. जयपुर पुलिस की साइबर सेल ने तुरंत ईमेल के स्रोत (Source) की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह किसी शरारती तत्व का काम है, या इसके पीछे कोई गंभीर आपराधिक साजिश है.
स्कूल के बाहर भारी भीड़
बहरहाल, स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावक जमा हो गए, जो अपने बच्चों को लेने आए थे. इस घटना से अभिभावकों में दहशत और गुस्सा दोनों देखा गया. पुलिस को भीड़ को संभालने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल, पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है. स्थिति नियंत्रण में है और गहन जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:- जयपुर सेशन कोर्ट को 3 बजे बम से उड़ाने की धमकी, ATS मौके पर पहुंची, कई टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटीं
LIVE TV देखें