विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

ब्राह्मण समाज ने विधायक संदीप शर्मा को मंत्री बनाने की उठाई आवाज, हवन कर मांगी मनौती

सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने आज शपथ भी ग्रहण कर ली लेकिन मंत्रिमंडल भाजपा सरकार का कैसा रहेगा इसको लेकर अभी पत्ते नहीं खुले हैं. अपने-अपने क्षेत्र से जीत कर गए विधायकों को मंत्री बनाने की मांग भी अब धीरे-धीरे उठने लगी है.

ब्राह्मण समाज ने विधायक संदीप शर्मा को मंत्री बनाने की उठाई आवाज, हवन कर मांगी मनौती
कोटा दक्षिण विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक संदीप शर्मा (फाइल फोटो)

MLA from Kota South Assembly Seat: राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई. सत्र के पहले दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई.

अपने क्षेत्रों से विधायकों को मंत्री बनाने की मांग

सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने आज शपथ भी ग्रहण कर ली लेकिन मंत्रिमंडल भाजपा सरकार का कैसा रहेगा इसको लेकर अभी पत्ते नहीं खुले हैं. अपने-अपने क्षेत्र से जीत कर गए विधायकों को मंत्री बनाने की मांग भी अब धीरे-धीरे उठने लगी है.

ब्राह्मण समाज ने किया यज्ञ

कोटा दक्षिण विधानसभा सीट से तीसरी बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे विधायक संदीप शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनाने को लेकर लोग कामना कर रहे हैं. सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों की ओर से यज्ञ कर उसमें आहुतियां दी गई.

पहली सूची में नाम की मांग

समाज के पदाधिकारियों ने मांग की है कि संदीप शर्मा को पहली सूची में कैबिनेट मंत्री बनाया जाए. दाधिच छात्रावास में आयोजित यज्ञ में ब्राह्मण समाज के सभी घटक के पदाधिकारी शामिल हुए और उन्होंने एक सुर में संदीप शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग की और यज्ञ में शामिल हुए.

कांटे की टक्कर में हासिल की जीत

इस विधानसभा चुनाव में कोटा दक्षिण सीट से भाजपा के संदीप शर्मा ने जीत दर्ज की है. भाजपा के संदीप शर्मा को जहां 93019 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस की प्रत्याशी राखी गौतम को 80648 वोट मिले. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम को हराया, हालांकि, दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही. 

यह भी पढ़ें-  Kota South Election Results 2023: कोटा दक्षिण (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को जानें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close