Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम द्वारा कथित रिश्वतखोरी के एक प्रकरण में दूदू के जिलाधिकारी (Dudu DC) और हनुमान मल ढाका (IAS Hanuman Mal Dhaka) के खिलाफ दर्ज मामले को गंभीरता से लेते हुए दूदू जिलाधिकारी और आईएस हनुमान मल ढाका का एपीओ कर दिया है.
सरकार ने देर रात दोनों आईएएस अधिकारी को एपीओ किया
कथित रिश्वतखोरी मामले में एसीबी की छापेमारी और मुकदमे को देखते हुए राजस्थान सरकार ने देर रात दोनों आईएएस अधिकारी को एपीओ कर दिया. जारी आदेश के मुताबिक आईएएस अधिकारी हनुमान मल ढ़ाका और दूदू जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा जाता है.
25 लाख की मांग, 21 लाख रुपए में तय हुई डील
एसीबी के उप महानिरीक्षक डॉ. रवि ने एक बयान में बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई की दूदू कस्बे में उनकी कंपनी के नाम से 204 बीघा जमीन में से कुछ खसरे तालाब/पाल क्षेत्र में होने के कारण रूपांतरण करवाए जाने को लेकर एक शिकायत जिलाधिकारी के पास गई थी. दर्ज शिकायत के मुताबिक मामले पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में दूदू के जिलाधिकारी व पटवारी द्वारा परिवादी से 25 लाख रुपए की मांग की गई थी, लेकिन 21 लाख रुपए में सौदा हो गया था.
शिकाय के मुताबिक परिवादी ने 21 लाख रुपए देने में असमर्थता जाहिर की तो बाद में 15 लाख रुपए लेना तय हुआ. एसीबी अधिकारी ने बताया कि तय रकम में से 7.5 लाख रुपये कलेक्टर द्वारा अपने डाक बंगले पर मंगवाया जाना ‘रिकॉर्डिड' बातचीत में स्पष्ट हुआ। ब्यूरो ने प्रारंभिक जांच में दूदू के जिलाधिकारी हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की बात का सत्यापन करने के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
RAS के अधिकारी रह चुके हैं ढाका
अदालत से तलाशी के लिए वारंट लेकर एसीबी जिलाधिकारी दूदू के डाक बंगले और तहसील कार्यालय पहुंची और वहां की तलाशी ली जो कि शुक्रवार देर रात तक जारी रही. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी रह चुके ढाका को पिछले साल भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नत किया गया था.