Rajasthan News: देश की पश्चिमी सरहद पर जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा पर रेगिस्तान में भारतीय सेना के जाबाज जवानों ने हुंकार भरी. भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन नेरेत के समंदर में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए दमखम दिखाया. बता दें, भारतीय सेना समय-समय पर युद्धभ्यासों के माध्यम से अपने जवानों के युद्ध कौशल को परखने के साथ-साथ उसे और बेहतर करने का कार्य करती है.
जवानों ने भरी हुंकार
जैसलमेर में सेना की फिल्ड फायरिंग रेंज में टैंकों के किए गए धमाकों की गूंज के बीच देश के जाबाज जवानों ने दुश्मन के काल्पनिक इलाके में घुसकर स्ट्राइक की और देखते ही देखते दुश्मन के घर में घुसकर उनके ठिकानो को नेस्तनाबूत कर दिया. जवानों ने "Forging Strength For Battle" के उद्देश्य के साथ अभ्यास के दौरान हुंकार भरी.
अभ्यास के दौरान भारतीय सेना ने रेंज में अपना मारक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, आधुनिक हथियारों व टीम वर्क के साथ लड़ाई के वक्त किस तरह पूरी ताकत के साथ दुश्मन के इलाकों में घुसकर उन्हें मुंह तोड़ जवाब देने के लिए के गुर सीखे.
'Forging Strength For Battle'
— Southern Command INDIAN ARMY (@IaSouthern) January 13, 2024
Hardened warriors of #BattleAxeDivision practised & validated battle procedures to master warfare skills in deserts. The #Training showcased resilience, team work & unmatched grit for success in integrated operations.#DesertCorps #FutureReady pic.twitter.com/X14eMT0qeJ
युद्ध प्रक्रियाओं का अभ्यास
साउथ कमांड इंडियन आर्मी ने अपने एक्स ( ट्विटर ) हेंडल पर जानकारी सांझा करते हुए लिखा कि - लड़ाई के लिए ताकत बनाना - बैटल एक्स डिवीजन के कठोर योद्धाओं ने रेगिस्तान में युद्ध कौशल में महारत हासिल करने के लिए युद्ध प्रक्रियाओं का अभ्यास और सत्यापन किया. प्रशिक्षण ने एकीकृत संचालन में सफलता के लिए लचीलापन, टीम वर्क और बेजोड़ धैर्य का प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आखिरी दिन आज, सेलिब्रिटी सिंगर के गीतों से गूंजा रेगिस्तान