विज्ञापन

विधानसभा का बजट सत्र आज से, सबसे पहले होगा राज्‍यपाल का अभ‍िभाषण 

राज्‍यपाल हर‍िभाऊ बागडे अभ‍िभाषण के बाद राज भवन लौट जाएंगे. इसके बाद दिवंगत जनप्रतिनिधियों के प्रति शोकाभिव्यक्ति की जाएगी. 

विधानसभा का बजट सत्र आज से, सबसे पहले होगा राज्‍यपाल का अभ‍िभाषण 
राजस्थान विधानसभा. (फाइल फोटो)

राजस्‍थान व‍िधानसभा का बजट सत्र आज (28 जनवरी) सुबह 11 बजे से शुरू होगा. सबसे पहले राज्‍यपाल हर‍िभाऊ बागडे का अभिभाषण होगा. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के आगमन पर सदन के नेता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्य सचिव वी श्रीनिवास और विधानसभा सचिव भारत भूषण शर्मा प्रोटोकॉल के तहत राज्यपाल को रिसीव करेंगे. अभिभाषण के बाद राज्यपाल राजभवन लौट जाएंगे. राज्यपाल के पहुंचने की सूचना के बाद फिर सदन जुटेगा, जिसमें द‍िवंगत नेताओं को श्रद्धांजल‍ि दी जाएगी, ज‍िसके बाद सदन की कार्यवाही स्‍थगित कर दी जाएगी. 

विधेयकों का प्रारूप तैयार

बजट सत्र के दौरान डिस्टर्ब एरिया एक्ट, पंचायतीराज और शहरी निकाय चुनावों से जुड़े अहम विधेयक लाने की तैयारी है. सरकार 2 बच्चों की बाध्यता हटाने के लिए पंचायतीराज कानून और नगरपालिका कानून में संशोधन के 2 अलग-अलग बिल सदन में पेश कर सकती है. इन विधेयकों का प्रारूप तैयार कर लिया गया है, इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक अन्य विधेयक भी सत्र के दौरान पेश किए जा सकते हैं.

11 फरवरी को सदन में पेश होगा बजट 

28 जनवरी से 28 फरवरी तक सत्र चल सकता है, जिसमें करीब 20 बैठकें होने की संभावना है. राज्यपाल के अभिभाषण पर 3 से 4 दिन तक चर्चा होने की संभावना है. इसके बाद सरकार अपना जवाब देगी. सरकार के जवाब के बाद लगभग एक सप्ताह का अवकाश प्रस्तावित किया जा सकता है. इसके बाद बजट और विधायी कार्यों पर चर्चा शुरू होगी. राज्य का बजट 11 फरवरी को सदन में पेश किया जाएगा.

बीजेपी विधायक दलों की हुई बैठक 

बजट सत्र से पहले कल (27 जनवरी) को सीएम भजनलाल शर्मा ने भाजपा विधायक दल की बैठक की, ज‍िसमें मुख्यमंत्री ने सदन प्रबंधन पर विधायकों के साथ विस्तार से चर्चा की. साथ ही उन्हें सदन में सरकार का पक्ष सक्रिय और सशक्त रूप से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस सत्र के दौरान, राज्य सरकार एक समावेशी और व्यापक बजट प्रस्तुत करेगी जो जनता की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगा और राजस्थान के विकास को नई गति प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें: बनास नदी पुल पर खड़े कंटेनर को ट्रेलर ने मारी टक्कर, केबिन में फंसे ड्राइवर को 3 घंटे में न‍िकाला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close