
Shri Kaila Devi Mandir: उत्तर भारत के प्रसिद्ध कैला देवी मेले को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज कर दी है. करौली शहर में अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें पुलिस, प्रशासन और नगर परिषद की संयुक्त टीमें शामिल हैं. यह अभियान मैगजीन से लेकर मासलपुर चुंगी तक चलाया जा रहा है, जहां तीन अलग-अलग टीमें गठित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
प्रशासन पर लगाया नियम विरुद्ध कार्रवाई करने का आरोप
हालांकि, इस दौरान दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर गलत कार्रवाई के आरोप लगाए हैं. करौली नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सुशील शर्मा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रहलाद सिंहल, जिला महामंत्री धीरेंद्र बैसला, नगर परिषद के पार्षद और पूर्व पार्षदों ने कलेक्टर नीलाभ सक्सेना से उनके आवास पर मुलाकात की और इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध जताया. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर नियम विरुद्ध कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया.

लोगों ने प्रशासन पर नियम विरुद्ध कार्रवाई करने का आरोप लगाया है
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया
कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके. इस अभियान का निरीक्षण स्वयं करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने किया. उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उनके साथ नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा, करौली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम, डीएसपी अनुज शुभम सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील
प्रशासन का उद्देश्य है कि कैला देवी मेले के दौरान आने वाले पैदल श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा सके. नगर परिषद के अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की है ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके और मेले के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो.
यह भी पढ़ें - 29 करोड़ रुपए, 135 किलो, चांदी और 1 KG से ज़्यादा सोना, साँवलिया सेठ की दान पात्र में भेंट की गिनती पूरी