विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2024

Bulldozer Action: जयपुर में आज 100 दुकान और मकानों पर चलेगा बुलडोजर, कल 140 अवैध निर्माण किया था ध्वस्त

Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकारण (JDA) आज यानी 27 जून को 100 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाएगा. 26 जून को 140 अवैध कब्जों को हटाया. 

Bulldozer Action: जयपुर में आज 100 दुकान और मकानों पर चलेगा बुलडोजर, कल 140 अवैध निर्माण किया था ध्वस्त
जेडीए न्यू सांगानेर रोड पर अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.

Bulldozer Action: जेडीए 7 दिनों तक अवैध निर्माण हटाएगा. करीब 100 से अधिक निर्माणों पर बुलडोजर चलाएगा, 85 दुकानें और 10 मकान शामिल हैं. 7 दिन चलने वाली इस कार्रवाई में 691 निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे. कार्रवाई के बीच करीब एक दर्जन लोगों को हाईकोर्ट से राहत मिली है.

हाईकोर्ट से याचिकाकर्ताओं को मिली राहत

हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के निर्माण पर बुलडोजर चलाने से रोक लगा दी है. न्यायाधीश अशोक कुमार जैन की अवकाशकालीन पीठ ने यह रोक लगाई है. हाईकोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने अतिक्रमण किया है या नहीं, इस संबंध में जेडीए कोई रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाया है, इसलिए उनके निर्माण तोड़ने पर रोक लगाई जा रही है. अब इस मामले पर 5 जुलाई को सुनवाई होगी. 

करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में 100 निर्माण पर होगी कार्रवाई 

बाकी दुकान और मकानों को तोड़ने की कार्रवाई जारी रहेगी. जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि आज डेढ़ किलोमीटर के दायरे में करीब सौ निर्माणों पर कार्रवाई होगी. इस दौरान उन्होंने लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की. 

न्यू सांगानेर रोड को 200 फीट चौड़ा किया जाएगा 

न्यू सांगानेर रोड को 200 फीट चौड़ा करने के लिए बुधवार यानी 26 जून की सुबह 10 बजे यह बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई, जो देर शाम तक चली. मानसरोवर एरिया में इस महीने की जाने वाले यह दूसरी बड़ी बुलडोजर कार्रवाई है, इससे पहले जेडीए ने हीरापथ न्यू सांगानेर रोड से वंदेमातरम तक 250 अवैध निर्माण ध्वस्त किए थे.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान को रौंद कर पहली बार विश्वकप के फाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close