T20 ICC Man World Cup: आखिर पहली बार दक्षिण अफ्रीका का चोकर्स का टैग हट ही गया. दक्षिण अफ्रीका ने गयाना में ब्रायन ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी मात दे दी.
🟡🟢 SEMI-FINAL RESULT | #SAVAFG
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 27, 2024
A tale of aspiration & inspiration continues✨
South Africa prevail in style and win by 9 wickets! 🇿🇦
See you in the Final 👊#WozaNawe #BePartOfIt#OutOfThisWorld #T20WorldCup pic.twitter.com/McA3knHhY5
महज 57 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में फाइनल में जगह बना ली. दक्षिण अफ्रीका शनिवार को बारबाडोस में टी20 विश्व कप फाइनल में पहली बार खेलेगा, जबकि भारत और इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे स्थान के लिए आज रात भिड़ेंगे.
South Africa are through to their first Men's #T20WorldCup Final 🙌 pic.twitter.com/KwPr74MUJc
— ICC (@ICC) June 27, 2024
इससे पहले, तबरेज़ शम्सी और मार्को येनसन के तीन-तीन विकेटों ने दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान को 56 के मामूली स्कोर पर रोकने में मदद की, जो टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के इतिहास में किसी टीम द्वारा अब तक का सबसे कम स्कोर है.
अफगानिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में अब तक का सबसे कम स्कोर बनाया क्योंकि उनके पास साउथ अफ्रीका के आक्रामक गेंदबाजी आक्रमण का कोई जवाब नहीं था. मार्को जानसन और तबरेज़ शम्सी ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे ने चार-चार विकेट लेकर अफ़गानों को ध्वस्त कर दिया. लक्ष्य का पीछा करते वक्त अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान करने की पूरी कोशिश की, लेकिन बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बन पाए.