
Rajasthan News: बूंदी शहर के रेलवे पुलिया के पास सवारियों से भरी कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जीप में 20 से अधिक सवारियां भरी हुई थी. दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. गंभीर घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है. घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान लिए. दुर्घटना में घायल लोगों ने बताया कि चालक ने शराब पी हुई थी. चालक का स्टेयरिंग पर नियंत्रण नहीं था और जीप पलट गई. बेकाबू होने के साथ ही जीप से ड्राइवर भी कूदकर फरार हो गया था.
एक दर्जन से अधिक लोगों को आई चोट
जीप पलटने की सूचना पर वहां आसपास केबिन लगाने वाले लोगों ने दौड़कर जीप को सीधा कर उसके नीचे दबे महिला, पुरुष और बच्चों को निकाला. राहगीरों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के साथ 108 एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में दुर्घटना में घायलों का तत्काल उपचार किया गया. गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया.
सदर थाना पुलिस एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. इनमें गंभीर हालत पर संतरा बाई, नटी बाई, संगीता सोलंकी दुर्गा लाल को भर्ती कर उपचार किया जा रहा हैं. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया है.
गनीमत रही केरोसिन ने आग नहीं पकड़ी
घायलों ने बताया कि वह जिस जीप में बैठकर जा रहे थे, उसमें केरोसिन तेल के कुछ ड्रम बंधे हुए थे. जैसे ही जीप अनियंत्रित होकर पलटी तो ड्रम में भरा केरोसिन का तेल उन पर आ गया. घायलों ने बताया कि गनीमत रही कि केरोसिन ने आग नहीं पकड़ी. अगर केरोसिन आग पकड़ लेता हादसा बेहद खौफनाक हो सकता था. अब सवाल यह भी है कि इतनी बड़ी मात्रा में केरोसिन का तेल ड्रम में भरकर कहा ले जाया जा रहा था?
ये भी पढ़ें- जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में मिले जिंदा बम केस में कोर्ट का आया फैसला, चार आरोपी दोषी करार