विज्ञापन

Rajasthan: बूंदी में मेज नदी का दिखा रौद्र रुप, पानी के उफनते सैलाब में बही 12 से ज्यादा भैंसें

Rajasthan News: मेज नदी की उफनती लहरों में 12 से अधिक भैंसों का एक झुंड पानी में बहता हुआ नजर आ रहा है. यह दृश्य देख कर कलेजा मुंह को आ रहा है.

Rajasthan: बूंदी में मेज नदी का दिखा रौद्र रुप, पानी के उफनते सैलाब में बही 12 से ज्यादा भैंसें
उफनती लहरों में 12 से अधिक भैंसों का एक झुंड

Bundi Viral Video:  राजस्थान के बूंदी जिले में बीते 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार बारिश के कारण जिले की प्रमुख मेज नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेज नदी की उफनती लहरों में 12 से अधिक भैंसों का एक झुंड पानी में बहता हुआ नजर आ रहा है. यह दृश्य देख कर कलेजा मुंह को आ रहा है.

 सैलाब के आगे ग्रामीणों की कोशिशें रही नाकाम

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने भैंसों को बचाने के लिए भरसक प्रयास किए और रेस्क्यू करने की भी कोशिश की, लेकिन सैलाब के प्रचंड वेग के आगे किसी की एक नहीं चली. देखते ही देखते, एक-एक कर सभी भैंसें पानी के तेज बहाव में बह गईं.

प्रमुख मार्गों पर आवाजाही ठप

मेज नदी में उफान के चलते जयपुर स्टेट हाईवे और दौसा मेगा हाईवे की पुलियाओं पर पानी बह रहा है, जिसके कारण इन मार्गों पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. रेस्क्यू टीमें दिनभर बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं, ताकि प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके.

गुढ़ा बांध में लगातार पानी की आवक, अलर्ट जारी

जिले के सबसे बड़े गुढ़ा बांध में भीलवाड़ा जिले में हो रही पानी की आवक से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. स्क्डा (SCADA) सिस्टम से बांध में कितना पानी आया, कितना छोड़ा जा रहा है और कितना फ्लो चल रहा है, इसकी जानकारी मिल रही है. बांध के गेट खोलने से पहले अलोद और गुढ़ाबांध में सायरन बजाकर आसपास के लोगों को सचेत किया गया. रविवार रात 2 बजे 30 में से 5 गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई. पानी बढ़ने पर रात 3 बजे 10 गेट, 4:30 बजे 15 और सुबह 5 बजे 18 गेट खोले गए, जिन्हें बाद में बंद कर दिया गया। एक सेकंड में 55,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वर्तमान में बांध साढ़े 34 फीट भरा हुआ है.

खटकड़ पुलिया पर आवागमन 12 घंटे से बंद

जिले में लगातार मूसलाधार बारिश और गुढ़ा बांध के गेट खोलने से खटकड़ से गुजरने वाली मेज नदी उफान पर आ गई है. खटकड़ स्थित मेज नदी की पुलिया पर करीब 8 से 10 फीट तक पानी बह रहा है, जिससे 12 घंटे से अधिक समय से यातायात बाधित है। इसके चलते लाखेरी, इंद्रगढ़, देई, नैनवां, उनियारा, टोंक, जयपुर, केपाटन, कोटा और बूंदी की ओर जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों के पहिए थम गए हैं. पुल के दोनों छोरों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है और लोगों से नदी के पास न जाने तथा सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.

यह भी पढ़ें: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी में मारा छापा, फर्जी डिग्री से जुड़ा है मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close