
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में एक युवक की हत्या से हड़कंप मच गया. रेस्टोरेंट पर हुई कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य युवक बदमाशों के हमले में घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि मार्च में बूंदी में 4 हत्याएं हो चुकी हैं. पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.
रेस्टोरेंट में हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, जलोदी गांव निवासी लोकेंद्र चौधरी उर्फ मल्लू की मारपीट में मौत हुई है, जबकि घायल दूसरे युवक धर्माराम चौधरी ने बताया कि वह जमीतपुरा रोड स्थित एक जायका नामक रेस्टोरेंट पर खाना खाने गए थे. तभी खाना खाने के दौरान वहां मौजूद बिट्टू और प्रहलाद नामक युवक से कहासुनी हो गई. वहां मौजूद लोगों ने विवाद को शांत करवा दिया था, लेकिन दोनों बदमाशों ने उन्हें मौके पर ही सबक सिखाने की धमकी भी दी थी.
घात लगाए बदमाशों ने किया हमला
विवाद के बाद रेस्टोरेंट संचालक ने दोनों बदमाशों को वहां से भाग भी दिया था. इसके बाद दोनों शराब ठेके पर नशे में धुत होकर खड़े थे. इसी दौरान घर लौट रहे चाचा-भतीजे पर घात लगाकर बैठे दोनों बदमाशों ने ताबड़तोड़ वार कर दिया. सिर पर वार करने से चाचा लोकेंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि भतीजा धर्माराम चौधरी अचेत अवस्था में गिर गया. हमलाकर करने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.
आसपास के लोग दोनों घायलों को तालेड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें गंभीर हालत होने पर कोटा रेफर कर दिया गया. अस्पताल में लोकेंद्र चौधरी की मौत हो गई, जबकि भतीजे का इलाज चल रहा है. बता दें कि बूंदी में मार्च माह में चार बड़ी वारदाते सामने आ चुकी हैं.
मार्च महीने में 4 लोगों की हत्या
मार्च की शुरुआत में तीन दिन से लापता युवक अक्षय की लाश तालेड़ा थाना क्षेत्र की नहर में 3 मार्च को मिली थी. तालेड़ा क्षेत्र में शराब के नशे में एक युवक ने अपने साथी की हत्या कर दी थी. तीसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित वेलकम होटल पर हुई, जहां पर होटल संचालक और अन्य कर्मियों ने युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.
यह भी पढे़ं- जयपुर में युवक ने की गर्भवती पत्नी व बुआ की हत्या; फिर खुद लगाई फांसी; बेटे पर भी हथौड़ी से किया हमला