विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan News: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन के लिए कैलेंडर जारी, जानें दाखिले की पूरी प्रक्रिया

Rajasthan News: राजस्थान में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है. शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एडमिशन का कार्यक्रम जारी कर दिया.

Read Time: 3 min
Rajasthan News: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन के लिए कैलेंडर जारी, जानें दाखिले की पूरी प्रक्रिया
राजस्थान में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है. फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है. कैलेंडर के अनुसार 6 मई को एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. 7 मई से 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया जाएगा. एडमिशन का काम 16 मई तक पूरा करना होगा, जिससे कक्षाएं शुरू हो जाए.   

एडमिशन के लिए महत्वूपर्ण तारीखें इस तरह से रहेंगी

  • 06 मई 2024 को विज्ञप्ति जारी होगी. 
  • 07 से 12 मई तक आवेदन पत्र लिये जाएंगे. 
  • 13 मई 2024 को प्राप्त आवेदनों की लिस्ट अजर कक्षावार रिक्तियों की सूची बोर्ड पर लगेगी. 
  • 14 मई 2024 को लॉटरी निकाली जाएगी. 
  • 15 मई 2024 को लॉटरी से सिलेक्टेड स्टूडेन्ट्स की लिस्ट स्कूल के बोर्ड पर लगाई जाएगी. 
  • 16 मई 2024 से एडमिशन शुरू होंगे. 
  • 01 जुलाई 2024 से क्लासेज शुरू हो जाएंगी. 
  • 5वीं तक की क्लासेज में होंगे 30 बच्चे 

    आरटीई मानकों के मुताबिक इंग्लिश मीडियम स्कूलों की कक्षा एक से 5 तक हर एक सेक्शन में 30 बच्चे होंगे.  वहीं 6ठी से 8वीं में 35 और 9वीं से 12वीं तक पर सेक्शन 60 स्टूडेन्ट्स होंगे. 

    एडमिशन की गाइडलाइन

    जिन स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं या बाल वाटिकाएं हैं, उनमें नर्सरी की सभी सीटों पर एडमिशन देना होगा.  अन्य कक्षाओं में खाली सीटों पर एडमिशन होगा. 

    बड़ी क्लास में एडमिशन, क्योंकि स्कूलों में एक क्लास बढ़ेगी

    जिन स्कूलों में पिछले सत्र में कक्षा एक से पाँच तक का संचालन किया जा रहा था, उनमें इस वर्ष कक्षा छह का संचालन होगा.  इसी तरह नौवीं तक की स्कूलों में इस वर्ष 10वीं और 11वीं तक की स्कूलों में 12वीं कक्षा का संचालन होगा.  ऐसे में इन स्कूलों में जहाँ पिछली कक्षा पास करके आए स्टूडेन्ट्स को पहले एडमिशन मिलेगा, वहीं उसके बाद सीटें ख़ाली रहने पर उनमें दूसरे स्टूडेन्ट्स को एडमिशन दिया जाएगा. 

    11वीं क्लास शुरू करने से पहले संकाय मंजूर होंगे

    जिन स्कूलों में बीते साल 10वीं तक की कक्षाएं चल रही हैं और इस बार 11वीं कक्षा चालू होगी, उनमें जो सब्जेक्ट सेक्शन होंगे, उन्हीं में एडमिशन होगा.  इसके लिए सब्जेक्ट सेक्शन और एडमिशन गाइड लाइन बाद में जारी की जाएगी. 

    भामाशाह को मिलेगा 10 बच्चों के एडमिशन का कोटा

    इंग्लिश मीडियम स्कूलों के निर्माण में 50 लाख से ज्यादा रुपये दान देने वाले या पूरा भवन बनाकर देने वाले भामाशाह को स्कूल की हर क्लास में 2 सीटों पर एडमिशन करवाने या पूरे स्कूल में मैक्सिमम 10 सीटों पर एडमिशन करवाने का कोटा होगा. 

    मीडियम कन्वर्ट होने वाली स्कूलों में ऐसे होगा एडमिशन

    हिन्दी से इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट होने वाली स्कूलों में प्राथमिकता से उसी स्कूल के स्टूडेन्ट्स को एडमिशन दिया जाएगा, जो पहले से हिन्दी मीडियम में उसी स्कूल में पढ़ रहे हैं और इंग्लिश मीडियम में पढ़ने का विकल्प देते हैं. 

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: अब प्रोफेसर चलाएंगे विश्वविद्यालय का प्रशासन, राजस्थान की 16 यूनिवर्सिटीज में होंगे ये बदलाव

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close