
Honeytrap Case: बांदनवाड़ा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने एक महिला और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ बलात्कार के मुकदमें में मामले में फंसाने के आरोप में कराया है. पी़ड़ित ने अलवर गेट थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी महिला के साथ एक एडवोकेट भी शामिल है.
अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार फेसबुक पर स्टेशन मास्टर की दोस्ती एक महिला से हुई थी. बाद में दोनों के बीच बातचीत होने लगी.इ स दौरान शातिर महिला ने स्टेशन मास्टर को फोन कर उसके मोबाइल फोन में रिचार्ज करने की बात कही. महिला की मीठी-मीठी बातों में आकर उसने फोन रिचार्ज कर दिया.
फोन करने वाले शख्श ने खुद को एडवोकेट बताते हुए स्टेशन मास्टर को धमकी देते हुए कहा, तुम्हारे खिलाफ भीलवाड़ा निवासी एक महिला बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा रही है और मुकदमा दर्ज नहीं करने के बदले उसने स्टेशन मास्टर से 40 लाख रुपए मांगे. इस बात से घबरा कर स्टेशन मास्टर ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत दी.
पीड़ित की शिकायत पर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने तुरंत महिला सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है. पुलिस अब हैनीट्रैप में स्टेशन मास्टर को फंसाने और बलात्कार का मुकदमा दर्जन कराने की धमकी दोनों वाले महिला और उसके सहयोगी की तलाश में जुट गई है.