विज्ञापन
This Article is From May 21, 2025

राजस्थान में बड़े ग्राउंट सर्वे की तैयारी कर रही केंद्र सरकार, दिल्ली से 21 जगहों पर भेजी जाएंगी टीमें

Rajasthan News: जल जीवन मिशन योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में है. भीषण गर्मी में जनता को पानी की किल्लत से बचाने के लिए लगातार कदम उठा रही है.

राजस्थान में बड़े ग्राउंट सर्वे की तैयारी कर रही केंद्र सरकार, दिल्ली से 21 जगहों पर भेजी जाएंगी टीमें
jal jeevan mission

Jal Jeevan Mission News: भीषण गर्मी में जनता को पानी की किल्लत से बचाने के लिए केंद्र सरकार जल जीवन मिशन योजनाओं को लेकर एक्शन मोड में है. इसके लिए सरकार ने राजस्थान समेत मध्य प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के गांवों में हर ग्रामीण परिवार तक पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 100 टीमें तैनात की हैं, जिनके जरिए इन राज्यों के हर गांव में उचित दामों पर लंबे समय तक गुणवत्तापूर्ण पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का जिम्मा सौंपा गया है.

जमीनी निरीक्षण के लिए 100 टीमों को किया तैनात 

इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय के तहत योजनाओं की समीक्षा के लिए कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता में 8 मई को एक बैठक हुई थी. जिसके बाद जमीनी निरीक्षण करने के लिए 100 टीमों को तैनात करने का फैसला किया गया. इसके लिए कार्मिक मंत्रालय की ओर से सोमवार को एक अधिसूचना भी जारी की गई. जिसमें कहा गया कि मिशन के तहत योजनाओं के कार्यान्वयन का आकलन करने के लिए कार्मिक मंत्रालय ने पहचाने गए जिलों के लिए केंद्रीय नोडल अधिकारी (सीएनओ) नियुक्त किए हैं.

राजस्थान के 21 गांवों में होगा निरीक्षण

आदेश में आगे कहा गया है कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सचिवों, संयुक्त सचिवों और निदेशकों को निरीक्षण के लिए तैनात किया गया है. जिनके जरिए जल जीवन मिशन का जमीनी निरीक्षण कर उनकी योजनाओं का मूल्यांकन किया जाएगा.

राजस्थान में 21, मध्य प्रदेश में 27 जो देश में सबसे ज्यादा है, उसके बाद उत्तर प्रदेश में 18 और कर्नाटक में 16 है जो सबसे कम है. इसके अलावा ये टीमें ओडिशा, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, झारखंड, पंजाब, सिक्किम, मेघालय, छत्तीसगढ़ और गोवा समेत अन्य राज्यों का भी दौरा करेंगी. जो राज्यों में जल जीवन मिशन की योजनाओं के असर और उससे मिल रहे फायदों का पता लगाएंगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: तीन दिन पहले ही हुई शादी, भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close