विज्ञापन

Rajasthan: नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, अफीम की अवैध खेती करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Opium Cultivation: चित्तौड़गढ़ में अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले शख्स की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही अवैध अफीम को जब्त कर लिया गया है. 

Rajasthan: नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, अफीम की अवैध खेती करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अफीम की खेती पर कार्रवाई

Rajasthan Drug Trafficking: राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी की घटना हमेशा सुनने को मिलती है. एक ऐसा ताजा मामला सामने आया जहां अफीम की अवैध खेती करने वाले पर बड़ी कार्रवाई की गई है. चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा बिना लाइसेंस के अफीम की खेती करते केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा है. अधीक्षक (निवारक) उप नारकोटिक्स आयुक्त ने बताया की राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (C.B.N.) राजस्थान ने अवैध अफीम की खेती और अवैध अफीम जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है.

CBN ने अवैध अफीम के खेत को किया नष्ट

कोटा के उप नारकोटिक्स नरेश बुंदेल आयुक्त ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ सेल और कोटा सेल के अधिकारियों ने एक अवैध अफीम पोस्त का खेत पाया और 1008 वर्ग मीटर अवैध अफीम पोस्त की खेती और एक किलो 960 ग्राम अवैध अफीम जब्त की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

अवैध अफीम को कराया गया नष्ट

बुंदेल ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने गांव भुवानियाखेड़ी, तह सील निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ में अपने खेत में अवैध अफीम पोस्त की खेती की है. सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल और कोटा सेल की एक टीम गठित की गई और टीम ने अवैध अफीम की खेती और अवैध खेती से एकत्रित अवैध अफीम को बरामद किया.

कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, बरामद अवैध अफीम को जब्त कर लिया गया है. अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया है और एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम की मार झेल रहे हैं किसान, बारिश और ओलों से फसल को भारी नुकसान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close