राजस्थान के प्रसिद्ध आस्था धाम मेंहदीपुर बालाजी कस्बे में मंगलवार दोपहर सेंट्रल CGST विभाग की टीम ने सूर्या इन होटल पर बड़ी कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार CGST विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर सीताराम मीणा के नेतृत्व में टीम ने होटल सूर्या इन में छापेमारी की कार्रवाई की. टीम को सीजीएसटी चोरी की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है.
होटल में तैयार बिलों को खंगाला
अधिकारियों ने होटल में तैयार बिलों, पुराने रिकॉर्ड और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी फाइलों को खंगाला. टीम के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि टीम ने होटल के कंप्यूटर सिस्टम और बिलिंग रजिस्टर को भी अपने कब्जे में लिया है ताकि टैक्स चोरी की पूरी जांच की जा सके.
कई होटल के पास जीएसटी पंजीकरण नहीं
कार्रवाई की खबर फैलते ही बालाजी कस्बे के अन्य होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. कई होटल संचालक अपने प्रतिष्ठानों के बाहर स्थिति देखने पहुंच गए. स्थानीय सूत्रों के अनुसार कस्बे में कई ऐसे होटल भी संचालित हो रहे हैं जिनके पास जीएसटी पंजीकरण नहीं है, और वे अवैध रूप से व्यापार कर रहे हैं.
टीम देर शाम तक दस्तावेजों की जांच की जुटी रही
विभागीय सूत्रों का कहना है कि सूर्या इन होटल के साथ-साथ अन्य संदिग्ध होटलों की भी जांच की जा सकती है. वहीं, टीम देर शाम तक दस्तावेजों की जांच में जुटी रही. अधिकारियों ने किसी भी अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई के संकेत दिए हैं. बालाजी जैसे धार्मिक स्थल पर इस तरह की टैक्स चोरी के मामलों ने विभाग को भी सतर्क कर दिया है. सीजीएसटी विभाग आने वाले दिनों में जिले के अन्य होटलों पर भी कार्रवाई कर सकता है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक के खिलाफ अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप