विज्ञापन

चूरू में तेंदुए ने मचाया आतंक, खेत में काम कर रहे दो युवकों पर जानलेवा हमला; इलाके में दहशत 

राजस्थान में चूरू जिले के धोधलिया गांव में सरसों के खेत में छिपे तेंदुए ने दो युवकों पर हमला कर दहशत फैला दी. ग्रामीणों की तत्परता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

चूरू में तेंदुए ने मचाया आतंक, खेत में काम कर रहे दो युवकों पर जानलेवा हमला; इलाके में दहशत 
चूरू में तेंदुए का आतंक.

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में रतननगर थाना इलाके के धोधलिया गांव में शुक्रवार सुबह एक तेंदुए ने दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दहशत फैला दी. सरसों के खेत में छिपे इस जंगली जानवर ने अचानक हमला बोल दिया जिससे पूरा इलाका सहम गया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है. गांववासी अब रातों की नींद हराम होने की बात कह रहे हैं.

सुबह की शुरुआत में हुआ हादसा

धोधलिया के रहने वाले 27 साल के राकेश और 25 साल के गोविंदराम अलसुबह चार बजे अपने सरसों के खेत पहुंचे. वे पानी की लाइन बदलने का काम कर रहे थे. करीब साढ़े सात बजे तेंदुआ फसल के बीच से निकला और उन पर झपट पड़ा.

राकेश के सिर पर गहरी चोट लगी जबकि गोविंदराम भी बुरी तरह जख्मी हो गया. दोनों ने जोर से शोर मचाया तो तेंदुआ भाग खड़ा हुआ लेकिन हमले से पहले वह काफी नुकसान पहुंचा चुका था.

ग्रामीणों की तत्परता से बची जान

शोर सुनकर आसपास के खेतों से लोग दौड़े चले आए. उन्होंने फौरन दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी में इलाज शुरू किया.

एक ग्रामीण ने बताया कि अगर देर होती तो हालत और बिगड़ सकती थी. अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने घावों की सफाई की और दवाइयां दीं. अब दोनों की हालत स्थिर है लेकिन सिर की चोट गंभीर बताई जा रही है.

इलाके में फैली दहशत

इस घटना के बाद धोधलिया और आसपास के गांवों में खौफ का माहौल है. लोग कहते हैं कि तेंदुआ अभी भी जंगल या खेतों में घूम रहा हो सकता है. शाम ढलते ही घरों में कैद होने की नौबत आ गई है.

वन विभाग को सूचना दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों की मांग है कि तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित जगह ले जाया जाए ताकि ऐसी घटनाएं न दोहराएं. चूरू जैसे सूखे इलाके में वन्यजीवों का इंसानी बस्तियों में आना चिंता की बात है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: अब बारां के कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, मिनी सचिवालय को कराया खाली

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close