विज्ञापन

सेहत का खजाना है चांगेरी घास, कई गुणों से है भरपूर; जानें अनोखे फायदे

चांगेरी घास जिसे 'इंडियन सॉरेल' के नाम से जाना जाता है. आयुर्वेद में एक महत्वपूर्ण औषधि है. इसके पत्तों में पोटैशियम, कैल्शियम, विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. चांगेरी घास का उपयोग दस्त, बवासीर, पाचन समस्याओं, हृदय और लीवर को स्वस्थ रखने के लिए किया जाता है. 

सेहत का खजाना है चांगेरी घास, कई गुणों से है भरपूर; जानें अनोखे फायदे
चांगेरी घास.

Rajasthan News: हमारे घरों के आस-पास आयुर्वेद का खजाना छिपा होता है, लेकिन हमें उसकी पहचान नहीं होती है. हम ऐसे ही एक अति गुणकारी घास के बारे में बात कर रहे हैं, जो हमारे घरों के पास में आसानी से मिल जाती है. यह घास है- चांगेरी घास. आसानी से मिलने वाली इस घास को विज्ञान की दुनिया में 'इंडियन सॉरेल' नाम से जाना जाता है.

आयुर्वेदिक ग्रंथों में चांगेरी घास का उल्लेख

चांगेरी घास जिसे आयुर्वेद में विशेष स्थान प्राप्त है, एक अद्भुत पौधा है जो न केवल स्वास्थ्य लाभों से भरपूर है, बल्कि इसके गुणकारी पत्ते विभिन्न शारीरिक समस्याओं के उपचार में भी सहायक होते हैं. आयुर्वेदिक ग्रंथों जैसे चरक-संहिता, सुश्रुत-संहिता में चांगेरी का विस्तार से उल्लेख किया गया है. इसे खासतौर पर दस्त, बवासीर और अन्य पाचन संबंधी समस्याओं के उपचार के लिए उपयोगी माना गया है.

हृदय को ठीक रखने में मदद करता है

रिसर्च गेट के सितंबर 2020 अंक में छपे एक शोध के अनुसार, चांगेरी के पत्तों में पोटैशियम, कैल्शियम, विटामिन सी, कैरोटीन और ऑक्सलेट जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो इसे एक शक्तिशाली पोषण स्रोत बनाते हैं. इसकी तासीर गर्म होती है और यह शरीर में सूजन कम करने, पित्त संतुलित करने, तथा हृदय को ठीक रखने में मदद करता है. इसके अलावा, यह लीवर के लिए भी अत्यधिक लाभकारी है.

स्किन की कई समस्या होती है दूर

चांगेरी के पत्ते स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीकॉन्वेलसेंट, और एंटीफंगल गुण त्वचा को राहत पहुंचाते हैं. इसके पत्तों को चंदन के पेस्ट के साथ मिलाकर लगाने से पिंपल्स और काले धब्बे दूर हो सकते हैं. इसके अलावा, चांगेरी के पीले फूलों का चावल के आटे के साथ इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग निखरता है और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है.

चांगेरी घास स्वस्थ जीवन की औषधि

शोधकर्ताओं ने चांगेरी को स्वस्थ जीवन की औषधि माना है. इसका सेवन पाचन को बेहतर बनाता है और अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. इसके पत्ते भूख बढ़ाने, लीवर को स्वस्थ रखने, और पेट की जलन को दूर करने में सहायक होते हैं. इसके अलावा, यह दस्त (अतिसार) और बवासीर (पाइल्स) जैसी समस्याओं को दूर करने में भी प्रभावी है.

चांगेरी का उपयोग महिलाओं में होने वाली ल्यूकोरिया (व्हाइट डिस्चार्ज) की समस्या में भी किया जाता है. बताया जाता है कि इसके पत्तों का रस मिश्री के साथ सेवन करने से ल्यूकोरिया के कारण होने वाली दर्द और हड्डियों की कमजोरी में राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें-उदयपुर में एक दुकान से 150 किलो चांदी और 20 तोला सोना के गहने चोरी, डेढ़ करोड़ के जेवर की चोरी से हड़कंप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close