
Rajasthan News: उदयपुर के कानोड़ थाना इलाके में शनिवार देर रात एक दुकान में चोरों ने डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोर दुकान के लॉकर में रखे 150 किलो चांदी, 20 तोला सोना और कुछ नकदी को लेकर फरार हो गए. मालिक को दुकान में चोरी के बारे में पता चला तो वह मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी. दुकान में चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चार लोग वहां से निकले निकलते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लॉकर में रखी हिसाब की डायरी भी गायब
पुलिस के मुताबिक, कानोड़ निवासी दुकान मालिक लक्ष्मीलाल पुत्र माधवलाल मेहता ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि चोर दुकान के अंदर रखे उनके गिरवी के जेवर और पत्नी के जेवर के साथ नकदी चोरी हो गई. लॉकर में रखे हिसाब की डायरी साथ ही ढाई लाख रुपए नकद, गिरवी की 150 किलो चांदी के जेवरात और पत्नी के सोने के 20 तोले के जेवर चोरी हुए हैं.
लक्ष्मीलाल मेहता ने पुलिस को बताया कि बस स्टैंड स्थित दुकान पर शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे रोजाना की तरह ताले लगाकर अपने घर चला गया. सुबह करीब 4 बजे पड़ौसी ने सूचना दी कि दुकान का शटर खुला पड़ा है. जब वह दुकान पर पहुंचे तो दो शटर में से एक शटर खुला पड़ा था.
गिरवी पर रखता था जेवरात
शटर को तकनीक और यांत्रिक उपकरणों का प्रयोग कर खोला गया था. जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो लॉकर में रखे कीमती सोने और चांदी के जेवर, नकदी और हिसाब-किताब की डायरी गायब थी. पुलिस मौके पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और उदयपुर से एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया.
डिप्टी एसपी राजेन्द्र जैन ने बताया कि आज कानोड़ थाना क्षेत्र में अनुपम इलेक्ट्रिकल्स के मालिक ने अपनी दुकान पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. दुकान मालिक लक्ष्मीलाल मेहता ने बताया कि वह गिरवी पर जेवरात रखता था. शनिवार की रात में दुकान के लॉकर में रखे 150 किलो चांदी, 20 तोला सोना और कुछ नकदी चोरी कर ले गए. पुलिस रिपोर्ट दर्ज जांच कर रही है.
यह भी पढे़ं-
अजमेर में तैनात CRPF जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, होली पर छुट्टी लेकर आया था घर