विज्ञापन
Story ProgressBack

ब्रिटिश काल से चले आ रहे कानूनों में हुए बदलाव, मास्टर ट्रेनर अधिकारियों को दे रहें प्रशिक्षण

ब्रिटिश काल से चले आ रहे भारतीय दंड संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं. इसको लेकर अधिकारियों को इस कानून के संबंध में लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Read Time: 3 mins
ब्रिटिश काल से चले आ रहे कानूनों में हुए बदलाव, मास्टर ट्रेनर अधिकारियों को दे रहें प्रशिक्षण
पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग के दौरान की तस्वीर

New criminal laws: अपराध और न्याय प्रणाली से जुड़े भारत के 3 कानून में बड़ा बदलाव एक जुलाई से होने जा रहा है. इस बदलाव के बाद अपराध से संबंधित धाराओं और उनकी विवेचना और न्यायिक प्रक्रिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जहां ब्रिटिश काल से चले आ रहे भारतीय दंड संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं. और अब इन कानून के नए नाम भी होंगे जिनमें भारतीय कानून संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता नए नाम हो जाएंगे.

इन कानून के लागू होने के पहले प्रदेश में पुलिस को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ताकि अपराधिक विवेचना में कोई गलती ना हो. हालांकि जांच अधिकारियों को चुनाव से पहले भी प्रशिक्षण दिया जा रहा था और अभी यह प्रशिक्षण लगातार जारी रहेगा.

धाराओं की जानकारी के लिए प्रशिक्षण

1 जुलाई से भारतीय कानून में कई बदलाव देखने को मिलेंगे जहां भारतीय कानून में राजद्रोह को खत्म किया जाएगा. वहीं कई धाराओं में बदलाव देखने को मिलेंगे. जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा अपने जवानों और अधिकारियों को नए भारतीय कानून की धाराओं की जानकारियां देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा नए कानून के संबंध में पुलिस मुख्यालय में तैनात डीआईजी प्रशिक्षण राहुल कोटोकी को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

मास्टर ट्रेनर देंगे ट्रेनिंग

पुलिस मुख्यालय द्वारा नियुक्त किये गये राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी राहुल कोटोकी ने NDTV से बातचीत में बताया कि 1 जुलाई तक 50 से 60 हजार जांच अधिकारियों को इस कानून के संबंध में प्रशिक्षण दे दिया जाएगा. अभी तक 12 हजार पुलिसकर्मियों को नए कानून का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. डीआईजी राहुल कोटोकी ने बताया कि प्रदेश में 300 मास्टर ट्रेनर है. जिसमें से 222 मास्टर ट्रेनर अलग-अलग जिलों में जांच अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. बाकी के मास्टर ट्रेनर प्रदेश में जो 12 ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है वहां पर  जाकर उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 1,16,000 पुलिस का फोर्स है जिसमें IPS से लेकर कांस्टेबल हैं जो कार्यरत है. आई ओ लेवल के अधिकारी जिसमें सी आई, सब इंस्पेक्टर, एएसआई और हेड कांस्टेबल तक होते हैं जो करीब 60000 के करीब है, इसमें से 12000 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जांच अधिकारियों को यह प्रशिक्षण ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से दिया जा रहा है. 5 दिन के इस कोर्स में कानून में हुए बदलाव के बारे में उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Exclusive: राजस्थान में 'पेपर लीक' से बचने के लिए मास्टर प्लान तैयार, RSSB के अध्यक्ष ने इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
शोरूम में लगी आग, एक घंटे देरी से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी; नगर परिषद के पास 2 फायर ब्रिगेड, एक खराब
ब्रिटिश काल से चले आ रहे कानूनों में हुए बदलाव, मास्टर ट्रेनर अधिकारियों को दे रहें प्रशिक्षण
Energy Minister Hiralal Nagar inspected the hybrid wind power plant of Adani Group, said- Rajasthan will become the leading state in selling electricity.
Next Article
ऊर्जा मंत्री ने अदानी ग्रुप के हाइब्रिड पवन ऊर्जा सयंत्र का निरीक्षण, कहा- राजस्थान बनेगा बिजली बेचने वाला अग्रणी राज्य
Close
;