Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में पोकरण के बिलिया गांव के पास बीते गुरुवार को गौवंश की हत्या की घटना ने पूरे इलाके में गुस्से की लहर दौड़ा दी है. इस निर्मम कृत्य के विरोध में आज शनिवार को गौहत्या विरोध संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न हिंदू संगठनों ने संतों की मौजूदगी में शहर के परशुराम चौक पर एक विशाल आमसभा का आयोजन किया.
सभा में जैसलमेर बारमेर जोधपुर समेत आसपास के जिलों से हजारों गौभक्त शामिल हुए. पूरे दिन शहर बंद रहा जिससे बाजार दुकानें बंद रहीं और सड़कें सूनी हो गईं. पुलिस ने सुरक्षा के लिए शहर के हर कोने पर भारी फोर्स तैनात किया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
गिरफ्तारियां और पुलिस की कार्रवाई
पोकरण पुलिस ने मामले में तुरंत कदम उठाते हुए शुक्रवार शाम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें गफार खां उम्र 55 साल निवासी गोमट हाल पोकरण मुराद अली उम्र 24 साल निवासी गोमट और मोहम्मद सरीफ उर्फ कालु उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 1 सिपाहियों का मोहल्ला पोकरण शामिल हैं. पुलिस पूछताछ जारी रखे हुए है. मुख्य आरोपी के मकान पर अवैध अतिक्रमण का हवाला देकर नगरपालिका ने बुलडोजर चलाया और निर्माण गिरा दिया.
सभा के बाद जैसलमेर रोड पर रामदेव सर तालाब की आगोर वाली पायतन जमीन को मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू हुई. यहां बनी एक दीवार को गिरा दिया गया. यह जमीन तालाब की है जिसके पास कब्रिस्तान को 23 बीघा अलॉट किया गया था लेकिन 23 बीघा अतिरिक्त जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. मौके पर पोकरण एसडीएम हीर सिंह नायब तहसीलदार माधू दान एसपी प्रवीण कुमार डीवाईएसपी भवानी सिंह समेत कई अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा.
नेताओं के तीखे बयान और मांगें
सभा में पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़ सांगसिंग भाटी भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत हिंगड़ा जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी शिव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी स्वरूप सिंह खारा और भाजपा प्रदेश मंत्री आईदान सिंह भाटी जैसे कई नेता मौजूद रहे. महंत प्रतापपुरी ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा है और मां की हत्या पर कोई पुत्र चुप नहीं रह सकता.
आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा गौहत्या की सख्त धाराओं में कार्रवाई होगी. अवैध संपत्ति की जांच कर उचित कदम उठाए जाएंगे. स्वरूप सिंह खारा ने शांत शहर में अशांति फैलाने वालों पर निशाना साधा और कहा कि पाकिस्तान जैसी हरकतें यहां बर्दाश्त नहीं होंगी. गौमाता को काटकर होटलों में परोसने वाले सभी हत्यारों पर कठोर कार्रवाई होगी. कुछ को जेल भेज दिया गया है बाकी भी जल्द पकड़े जाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार गौहत्या रोकने और अतिक्रमण हटाने में सक्रिय है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक्सप्रेस-वे पर ऑपरेशन क्लीन स्वीप, चावल के कट्टों के नीचे दबा मिला 1.5 करोड़ का नशा