विज्ञापन

दौसा में मुख्य सचिव के आदेशों की उड़ी धज्जियां, 86 अधिकारी-कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज

प्रशासनिक सुधार विभाग ने अनुपस्थित 86 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

दौसा में मुख्य सचिव के आदेशों की उड़ी धज्जियां, 86 अधिकारी-कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज
दौसा में बंद सरकारी दफ्तर

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में प्रशासनिक सुधार विभाग की अचानक छापेमारी ने सरकारी कार्यालयों की पोल खोल दी. बांदीकुई और बसवा उपखंड में हुए इस औचक निरीक्षण में 86 अधिकारी और कर्मचारी बिना सूचना के गायब पाए गए. मुख्य सचिव सुधांशु पंत के कड़े निर्देशों के बावजूद अफसरों की लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद अब इन पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है. बता दें कि मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने सभी अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर रहने और समय पर ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए थे. इसके बावजूद बांदीकुई और बसवा के कई अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय छोड़कर गायब रहे.

ताले लटके, कार्यालय सूने, 24 रजिस्टर जब्त

प्रशासनिक सुधार विभाग की राज्य स्तरीय टीम, उप शासन सचिव सूर्य बहादुर वर्मा के नेतृत्व में बांदीकुई और बसवा पहुंची. टीम ने विभिन्न सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया, लेकिन कई कार्यालयों में ताले लटके मिले. बसवा उपखंड के एसडीएम, तहसीलदार और ट्रेजरी कार्यालय में कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौजूद नहीं था. निरीक्षण के दौरान 24 मौजूद रजिस्टर जब्त किए गए, जिनमें से 12 केवल बांदीकुई से थे.

87.50% कर्मचारी गैर-हाजिर

निरीक्षण में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. 16 राजपत्रित अधिकारियों में से 14 अनुपस्थित मिले, जबकि 87.50% अराजपत्रित कर्मचारी भी अपने कार्यस्थल पर नहीं थे. इस लापरवाही ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, कई भागते-दौड़ते नजर आए.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पेंशन योजना में सबसे बड़ा घोटाला, युवा और मृत लोग ले रहे वृद्धा पेंशन... 5 लाख से ज्यादा लोग फर्जी पेंशनधारी

नागौर में हनुमान बेनीवाल के जिस घर का कटा बिजली कनेक्शन, जानें कैसा है उसका हाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close