विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2025

पहले बनाया बहन फिर कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा तो सामने आई चौंका देने वाली बात 

Rajasthan Crime News: चित्तौड़गढ़ में अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा करते हुए कई साल से मृतक महिला का भाई बने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए. 

पहले बनाया बहन फिर कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा तो सामने आई चौंका देने वाली बात 
Chittorgarh Blind Murder: पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Chittorgarh Blind Murder: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थानान्तर्गत हाज्याखेड़ी नदी पुलिया पर 2 दिन पहले मिली. अज्ञात महिला की लाश के ब्लाइन्ड मर्डर घटना का 48 घंटे में खुलासा करते हुए भदेसर थाना पुलिस व साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान महिला की हत्या के आरोपी रमेश गाडीया लोहार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मृतका महिला को 10-12 साल से अपनी बहन बना रखा था. आरोपी कर्ज में डूबे होने और महिला के रुपये नहीं लौटा पाने की सूरत में महिला के पहने हुए सोने के जेवरात देखकर जेवरात लूटने के लिए हत्या कर लाश को हाज्या खेड़ी नदी पुलिया पर डाल कर चला गया था. 

क्या है पूरा मामला

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में हत्या कर हाज्या खेड़ी पुलिया पर डाली गई. अज्ञात महिला की लाश के मामले का खुलासा करने के लिए भदेसर थाना पुलिस व साइबर सेल टीम को निर्देशित किया गया. अज्ञात महिला के ब्लाईंड मर्डर और मामले की गम्भीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा अज्ञात लाश की शिनाख्त के लिए मृतका के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.

मृतक महिला की पहचान उदयपुर के आजाद नगर रूण्डेड़ा थाना वल्लभनगर की रहने वाली  मीना पत्नि हुक्मीचन्द के रूप में की गई, जिसकी सूचना परिजनों को दी गई. मृतका की मृत्यु के वजहों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड से मृतका की लाश का पोस्टमार्टम करवाया. 

पुलिस ने घटना के आसपास के रूट के सभी CCTV कैमरे की रिकार्डिंग प्राप्त कर उदयपुर के रहने वाले आरोपी रमेश चन्द्र (38) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गाय-भैंस खरीदने बेचने का व्यापार करता हैं, मृतका को उसने 10-12 सालों से बहन बना रखी है और उसके घर आता-जाता है. आरोपी को इस बात की जानकारी थी कि मृतका मीना बाई सोने चांदी के जेवरात पहनती है.

पहले बनाया बहन फिर कर दी हत्या

आरोपी नशे और जुए की लत के चलते काफी कर्जे में था. आरोपी ने कर्जा उतारने के लिए सोची-समझी साजिश के तहत मृतका मीना बाई को गाय दिलाने के बहाने गांव से बाहर बुलाकर अपनी पिकअप में बैठाकर मंगलवाड की तरफ ले गया और वहां से चित्तौड़गढ़ की तरफ गाय होने का बताकर साजिश के तहत भदेसर थाना सर्कल के चित्तौड़गढ़- उदयपुर हाईवे स्थित हाज्या खेड़ी पुलिया के पास ले जाकर धोखे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को हाज्या खेड़ी पुलिया रोड़ पर डाल दिया.

मृतका के पुत्र ने दी थी रिपोर्ट

27 फरवरी को प्रार्थी विनोद ने भदेसर थाने पर एक लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी मां मीना शाम करीब पांच बजे उसकी पत्नि राधा से गांव में जाकर आने का कहकर गई थी. देर रात तक घर पर नहीं आने से तलाश की और उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया. मोबाइल स्वीच ऑफ आने से आस-पास सभी परिवारवालों ने तलाश की. फिर वल्लभनगर थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज करायी.

उसी दौरान देर रात को वाट्सएप्प ग्रुप से जानकारी मिली कि हाज्याखेडी पुलिया पर एक महिला की लाश मिली है, जिसपर वे भदेसर थाना पहुंचे यहां पर फोटो देखे तो उक्त लाश उसकी मां मीनाबाई की थी.

ये भी पढ़ें- 1 लाख नंबर बंद करवाने के बाद फिर बड़ी संख्या में सिम बरामद, ट्रक चालकों के जरिए होती थी सप्लाई, 2 गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close