जयपुर ग्रामीण के रेनवाल क्षेत्र में सोमवार रात 12 बजे के बाद अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 9 घंटे बीत गए, लेकिन बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई, जिससे आधा दर्जन से अधिक गांव पूरी तरह अंधेरे में डूबे रहे. सोमवार देर रात से सुबह तक लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे, लेकिन राहत नहीं मिल सकी.
बिजली के उपकरण भी ठप
बिजली के उपकरण भी बंद रहे, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई. बिजली गुल रहने का असर केवल घरेलू जीवन तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई. कई गांवों में पानी की मोटरें नहीं चल सकीं, जिससे सुबह के समय लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित रही. साथ ही जरूरी कामकाज भी प्रभावित हुए.
बिजली विभाग की टीम पहुंची
सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फॉल्ट का पता लगाने का काम शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद जांच में सामने आया कि मोहन मंदिर सिनेमा के पीछे स्थित 33 हजार केवी लाइन में आउटलोड फॉल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी. फॉल्ट काफी तकनीकी होने के कारण उसे ठीक करने में समय लगा, जिससे आपूर्ति बहाल होने में देरी हो रही है.
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र में आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती है. उनका कहना है कि जरा सी तकनीकी खराबी के कारण घंटों तक बिजली गुल रहना चिंता का विषय है. ग्रामीणों ने मांग की कि बिजली व्यवस्था को मजबूत किया जाए, और फॉल्ट आने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
फॉल्ट सुधार का काम जारी
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फॉल्ट सुधार का कार्य लगातार जारी है, और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी टीम पूरी सतर्कता के साथ लाइन को दुरुस्त करने में जुटी हुई है, जिससे भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा न हो.फिलहाल क्षेत्रवासियों को बिजली बहाल होने का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान की हवा जहरीली, बीकानेर और भिवाड़ी में एक्यूआई 300 के पार पहुंचा