JDA Action: जयपुर ग्रामीण में रेनवाल मांजी टोल प्लाजा के पास अवैध कॉलोनाइजेशन के खिलाफ जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने सख्त कार्रवाई करते हुए करीब 40 बीघा भूमि में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अवैध कॉलोनी संचालकों में हड़कंप मच गया.
यह अभियान JDA के आईजी राहुल कोटोकी के निर्देशन में चलाया गया, जबकि मौके पर कानून-व्यवस्था की कमान एएसपी शिल्पा चौधरी के नेतृत्व में संभाली गई. पुलिस और JDA के संयुक्त दस्ते ने सुबह-सुबह भारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था.
कई स्थानों पर निर्माण सामग्री बिखरी नजर आई
JDA के अमले ने जेसीबी मशीनों की मदद से कॉलोनी में बनाई गई कच्ची-पक्की सड़कें, अवैध प्लॉटिंग, बाउंड्री वॉल और अस्थायी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर निर्माण सामग्री बिखरी नजर आई, वहीं कुछ जगहों पर अधूरे मकानों और दुकानों को भी गिराया गया. पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई. JDA अधिकारियों ने बताया कि संबंधित भूमि पर बिना किसी वैधानिक स्वीकृति के कॉलोनी विकसित की जा रही थी.
जरूरी अनुमतियां नहीं ली गई थीं
नियमानुसार लेआउट प्लान, भूमि उपयोग परिवर्तन और अन्य जरूरी अनुमतियां नहीं ली गई थीं. इससे पहले विभाग की ओर से संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रखा गया. नियमों की अनदेखी को देखते हुए विभाग को यह कठोर कदम उठाना पड़ा.
कार्रवाई की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय अन्य अवैध कॉलोनी संचालकों में भी डर का माहौल बन गया. कई जगहों पर चल रहे निर्माण कार्य तत्काल रोक दिए गए. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस इलाके में लंबे समय से अवैध प्लॉटिंग का खेल चल रहा था, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
यह भी पढ़ें- भटकती आत्मा की कहानी या इत्तेफाक? नाहरगढ़ की पहाड़ियों में रहस्यमयी मौतें