
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के बीकमसरा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी. सरदारशहर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
बीकमसरा गांव के खेत में बनी एक ढाणी में 48 वर्षीय श्योदान नायक मंगलवार रात खाना खाकर छत पर सोने गए. बारिश होने के बावजूद जब वह नीचे नहीं आए, तो उनकी पत्नी उन्हें जगाने छत पर गई. वहां का मंजर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. श्योदान खून से लथपथ मृत पड़े थे. पत्नी के शोर मचाने पर परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. सूचना मिलते ही सरदारशहर पुलिस तुरंत हरकत में आई.
बेटे ने कबूला गुनाह
थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. जांच में किसी बाहरी व्यक्ति के निशान नहीं मिले. इसके बाद पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ शुरू की. पता चला कि मंगलवार शाम को श्योदान और उनके बेटे हीरालाल नायक के बीच घरेलू बात को लेकर तीखी बहस हुई थी.
पुलिस ने हीरालाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. उसने बताया कि पारिवारिक विवाद में गुस्से में आकर उसने पिता के सिर पर भारी वस्तु से वार कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल वस्तु को भी बरामद कर लिया.
एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. श्योदान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. श्योदान के छोटे भाई ने हीरालाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर हमला, बस्ती के लोगों ने जमकर किया पथराव, बुरी तरह टूटी गाड़ी